कविताभाषा-साहित्य

सूना बंजर मिला – सिंधुसुता सृष्टि

कविता

सिंधुसुता सृष्टि

राह चलते खुदा का कहीं घर मिला
दर-ब-दर ही मिला जो भी उस दर मिला

वो जो खुशियाँ लुटाता रहा जीस्त भर
आख़िरी दम तलक अश्क से तर मिला

आ रही थी सदा जाने किस ओर से
जिस तरफ भी गए सूना बंजर मिला

खुद ही मेटा किए औ बनाया किए
अनगढ़ा ही रहा जो मुकद्दर मिला

यह भी पढ़ें  करना सफ़र नहीं है आसान ज़िन्दगी में - सुनीता 'सुमन'

ख्वाब रूठे थे जो झिलमिलाने लगे
चाँद भी आज छत पर सँवरकर मिला

पढ़ता संजीदगी से सबक जीस्त की
हर उदासी के बाद औ निखरकर मिला

राह आसान होती नहीं कोई भी
गुल भी ख़ारों से अक्सर गुजरकर मिला

सिंधुसुता सृष्टि, चंदौली, उत्तर प्रदेश

यह भी पढ़ें  मां जानकी नवमी महोत्सव का आयोजन करेगा "मिथिला मंथन" -प्रो प्रेम

 

अगर आप साहित्यकार हैं तो आप भी अपनी अप्रकाशित रचनाएँ हमें भेज सकते हैं
अपनी रचनाएँ हमें ईमेल करें : gaamgharnews@gmail.com
या व्हाट्सप्प करें: +919523455849

 

Gaam Ghar

Editor

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button