चिराग पासवान और आनंद मोहन समर्थकों में भिड़ंत, पुतला दहन पढ़िए खवर…
चिराग पासवान और आनंद मोहन के समर्थकों के बीच सड़क पर बवाल, स्थिति तनावपूर्ण.
शिवहर : शिवहर जिले में शनिवार को लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) प्रमुख और केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान तथा पूर्व सांसद आनंद मोहन के समर्थकों के बीच तनावपूर्ण स्थिति उत्पन्न हो गई। विवाद ने उस समय तूल पकड़ा जब चिराग समर्थकों ने विधायक चेतन आनंद और पूर्व सांसद आनंद मोहन का पुतला दहन किया। इसके विरोध में आनंद मोहन समर्थकों ने भी चिराग पासवान का पुतला जलाया, जिससे माहौल बिगड़ गया।
पुतला दहन और भिड़ंत
चिराग पासवान समर्थकों ने अनुसूचित जाति एवं जनजाति के खिलाफ कथित गलत बयानबाजी का आरोप लगाते हुए चेतन आनंद और आनंद मोहन का पुतला शिवहर के जीरो माइल चौक पर फूंका। इस घटना की जानकारी मिलते ही आनंद मोहन के समर्थक और क्षत्रिय महासभा के कार्यकर्ता बड़ी संख्या में सड़क पर उतर आए और चिराग पासवान का पुतला दहन किया। दोनों पक्षों के बीच तीखी नारेबाजी के साथ टकराव हो गया, जिससे स्थिति तनावपूर्ण हो गई।
पुलिस ने संभाला मोर्चा
घटना की सूचना मिलते ही पुलिस प्रशासन ने तुरंत कार्रवाई की। शिवहर जिले के वरिष्ठ अधिकारियों ने मौके पर पहुंचकर स्थिति को नियंत्रित किया। भारी संख्या में पुलिस बल, बीएमपी जवानों के साथ-साथ डीसीएलआर, एसडीएम अविनाश कुणाल, एसडीपीओ सुशील कुमार, नगर थानाध्यक्ष अभय कुमार सिंह, और अन्य अधिकारी तैनात किए गए। पुलिस की त्वरित कार्रवाई से स्थिति पर काबू पाया जा सका।
आरोप-प्रत्यारोप का दौर जारी
विधायक चेतन आनंद ने चिराग पासवान पर गंभीर आरोप लगाते हुए सोशल मीडिया पर लिखा कि चिराग को यह स्पष्ट करना चाहिए कि वह एनडीए में हैं या नहीं। चेतन ने चिराग पर एनडीए को कमजोर करने का आरोप लगाया।
वहीं, चिराग पासवान ने चेतन आनंद और आनंद मोहन पर निशाना साधते हुए कहा कि आनंद मोहन संगीन अपराधों के कारण जेल में थे और अब वे दलित समाज पर उंगली उठा रहे हैं। उन्होंने आरोप लगाया कि आनंद मोहन की रिहाई मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की कृपा से हुई है।
स्थिति नियंत्रण में लेकिन तनाव बरकरार
पुलिस की त्वरित कार्रवाई से मामला शांत हो गया है, लेकिन शिवहर में तनावपूर्ण माहौल बना हुआ है। प्रशासन ने संवेदनशील इलाकों में पुलिस बल तैनात कर दिया है। दोनों पक्षों के समर्थकों के बीच जारी यह विवाद राजनीतिक रूप से भी तूल पकड़ता दिख रहा है।
देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘Gaam Ghar News’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOK, INSTAGRAM, X, Whatsapp Channel और Google News पर भी फॉलो कर सकते हैं।