फिल्म ‘लव इज़ फॉरएवर’ की स्पेशल स्क्रीनिंग में बॉलीवुड सितारों का जमावड़ा
मुंबई : बीती रात मुंबई के पीवीआर सिटी मॉल में फिल्म ‘लव इज़ फॉरएवर‘ की स्पेशल स्क्रीनिंग आयोजित की गई। इस मौके पर बॉलीवुड की कई मशहूर हस्तियों ने शिरकत की और फिल्म की तारीफ करते हुए इसे एक फुल एंटरटेनर बताया। स्क्रीनिंग में आए सितारों ने फिल्म की स्टारकास्ट, निर्देशक, प्रोड्यूसर और पूरी टीम को इस मनोरंजक प्रस्तुति के लिए बधाई दी।
खास अंदाज में बनी है ‘लव इज़ फॉरएवर’
सॉफ्ट टच एंटरटेनमेंट के बैनर तले बनी यह फिल्म कल, 10 जनवरी 2025 को हिंदी, तमिल और तेलुगु भाषाओं में एक साथ रिलीज होने जा रही है। फिल्म की कहानी आमतौर पर बॉलीवुड फिल्मों से अलग और अनोखी है। यही बात इसे विशेष बनाती है।
इस फिल्म में प्रेम, सस्पेंस, थ्रिलर, हॉरर और कॉमेडी का अनोखा मिश्रण है, जो दर्शकों को अलग-अलग भावनाओं से भर देगा। यह फिल्म एक प्रेम कहानी से अप्रत्याशित हॉरर थ्रिलर तक की यात्रा को दिखाती है, जिसमें कई रोमांचक मोड़ हैं। स्क्रीनिंग में उपस्थित दर्शक और हस्तियां इन रोमांचक पलों से बेहद प्रभावित हुए।
स्टारकास्ट और फिल्म की टीम
फिल्म ‘लव इज़ फॉरएवर’ में मुख्य भूमिकाओं में रुसलान मुमताज, कर्णिका मंडल, राहुल बी कुमार, मुश्ताक खान, गार्गी पटेल, गरिमा अग्रवाल, जावेद हैदर, सलीम मुनव्वर, मोहम्मद सलीम मुल्लानवर और चंद्रप्रकाश ठाकुर नजर आएंगे।
फिल्म का निर्देशन एस. श्रीनिवास ने किया है, जबकि डीओपी राज शेखर नायडू, म्यूजिक डायरेक्टर डे चौहान और गीतकार संजीत निर्मल हैं। फिल्म की कहानी राशिद कानपुरी ने लिखी है। इसके अलावा, एक्शन मास्टर मुकेश राठौर और कोरियोग्राफर कौसर शेख ने भी फिल्म में अपना योगदान दिया है। फिल्म के डिस्ट्रीब्यूटर रिद्धि सिद्धि और प्रचारक संजय भूषण पटियाला हैं।
स्पेशल स्क्रीनिंग की चर्चा
स्क्रीनिंग के दौरान फिल्म की तारीफ करते हुए सितारों ने कहा कि ‘लव इज़ फॉरएवर’ एक ऐसी फिल्म है जो दर्शकों को शुरू से अंत तक बांधे रखेगी। इसकी कहानी में ऐसा कुछ है, जो इसे अन्य फिल्मों से अलग बनाता है।
रिलीज के लिए तैयार
अब यह देखना दिलचस्प होगा कि दर्शक फिल्म को कितनी सराहना देते हैं। कल, 10 जनवरी को जब यह फिल्म सिनेमाघरों में रिलीज होगी, तो इसे दर्शकों से कैसी प्रतिक्रिया मिलती है। ‘लव इज़ फॉरएवर’ एक ऐसी फिल्म है, जो अपनी अनोखी कहानी और दमदार प्रस्तुतियों के कारण चर्चा में बनी हुई है।
देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘Gaam Ghar’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOK, INSTAGRAM, X, Whatsapp Channel और Google News पर भी फॉलो कर सकते हैं।