Entertainment : भोजपुरी सिनेमा के पावर स्टार संजीव मिश्रा और क्यूट गर्ल काजल यादव की शादी की तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो गई हैं। इन तस्वीरों में दोनों स्टार रियल दूल्हा-दुल्हन की तरह नजर आ रहे हैं। इनकी जोड़ी बेहद खूबसूरत लग रही है। हालांकि, यह शादी असल जिंदगी की नहीं, बल्कि उनकी आगामी फिल्म ‘मीरा’ के एक सीन की है।
फिल्म ‘मीरा’ का निर्देशन अरुण तिवारी कर रहे हैं, और इसे श्री गणेशा प्रोडक्शंस बैनर के तहत बनाया जा रहा है। फिल्म के शादी सीक्वेंस की शूटिंग उत्तर प्रदेश के जौनपुर जिले में की गई है। इस दृश्य को एकदम रियल गांव की शादी जैसा दिखाने के लिए पूरी सजावट और रीति-रिवाजों का ध्यान रखा गया। हरे बांस से बने मंडप और कुश से छाजन के साथ शादी की पूरी प्रक्रिया पंडित जी द्वारा मंत्रोच्चारण के साथ फिल्माई गई। बारात के आगमन से लेकर शादी की हर रस्म को बेहद खूबसूरत ढंग से दिखाया गया है।
गांव की याद दिलाएगी फिल्म
फिल्म ‘मीरा’ को देखकर दर्शकों को गांव की शादियों की याद जरूर आएगी। यह फिल्म पारिवारिक और सामाजिक संदेश देने के साथ दर्शकों को भरपूर मनोरंजन भी देगी। इसमें संजीव मिश्रा चुनौतीपूर्ण भूमिका निभा रहे हैं, जबकि काजल यादव और सोनाली मिश्रा के साथ उनकी रोमांटिक और रोमांचक केमिस्ट्री देखने को मिलेगी।
फिल्म का निर्माण और टीम
इस फिल्म के निर्माता जिगर मिश्रा हैं, जबकि निर्देशन अरुण तिवारी की कुशल देखरेख में हो रहा है। फिल्म की कहानी किरण मिश्रा ने लिखी है, और पटकथा व संवाद रमेशराज मौर्या द्वारा तैयार किए गए हैं। डीओपी नीलेश पांडेय हैं, जबकि आर्ट का काम डब्लू बिहारी ने संभाला है। सह-निर्देशक सुनील पांडेय और संजय तिवारी हैं।
मुख्य कलाकार और टीम
फिल्म में संजीव मिश्रा, काजल यादव, सोनाली मिश्रा, रागिनी राय, अरुण तिवारी, किरण मिश्रा और अंशु तिवारी जैसे कलाकार अहम भूमिकाओं में हैं। फिल्म के प्रचारक रामचंद्र यादव हैं।
फिल्म ‘मीरा’ के जरिए संजीव मिश्रा और काजल यादव पहली बार एक साथ नजर आएंगे। फिल्म में उनकी केमिस्ट्री दर्शकों को जरूर पसंद आएगी। शादी के सीन और कहानी के अनोखे अंदाज के चलते यह फिल्म रिलीज से पहले ही चर्चा में है।
देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘Gaam Ghar’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOK, INSTAGRAM, X, Whatsapp Channel और Google News पर भी फॉलो कर सकते हैं।