BollywoodDigitalMovie-ReviewsWeb Seriesमनोरंजन

व्योम यादव की गर्मी

Web Series Review Garmi

Bollywood Web Series REVIEWS 
Garmi IMDM Review
GAAM GHAR 

PATNA: तिग्मांशु धूलिया एक बार फिर वेब सीरीज गर्मी के माध्यम से दर्शकों के बीच छात्र राजनीति को लेकर आ रहे हैं हालांकि प्लाट नया नहीं है लेकिन तिग्मांशु का तेवर और अंदाज़ ही अलग है । वेब सीरीज गर्मी Playtime Creations के बैनर ताली बानी है जो OTT सोनी लिव पे रिलीज की गई है फ़िल्म के निर्माता Hemal Thakkar के साथ Swaroop Sampat हैं । पहले सीजन के 4 एपिसोड में शुरुआती 2-3 एपिसोड की कहानी थोड़ी स्लो जरूर दिखी लेकिन जैसे-जैसे फ़िल्म बढ़ती गई फिल्मी ट्रैन भी रफ्तार पकड़ती गई, ऐसा भी नहीं है कि स्टार्टिंग देख आप उबने लगेंगे इसके पीछे किसी भी दृश्य को फिल्माने का तिग्मांशु का तरीका और मुख्य किरदारों के अभिनय है ।

फ़िल्म के मुख्य किरदार व्योम यादव ने अरविंद की जबरदस्त भूमिका निभाई है जिनके कँधे पर एक मध्यम वर्गीय परिवार की जिम्मेदारी है और वक्त के साथ उस जिम्मेदारी को निभाते हुए खुद को सहज अंदाज़ में मोड़ लेते हैं । फ़िल्म की कहानी छात्र राजनीति पर आधारित है तो क्राइम, मर्डर होगा ही सबसे खास बात ये है कि छात्र राजनीति से देश या राज्य की तजनीति भी प्रभावित होती है क्योंकि यहीं तय हो जाता है, कि कौन कहाँ तक जा सकता है और उन पर उनकी योग्यता के अनुसार बिज़नेस मैन, नेता और सरकार के लोग पैसे भी लगाते हैं और इस फ़िल्म मे भी यही देखने को मिलता है । अब छात्र राजनीति है तो जात-पात, ऊंच-नीच और धर्म की बात भी है इसमें क्योंकि राजनीति से ये भी अछूता नहीं है फ़िल्म में मुकेश तिवारी यानी दिलबाग सिंह का किरदार छोटा है लेकिन दमदार है और उतनी ही सफाई से मुकेश ने अपने किरदार को निभाया है । फ़िल्म की कहानी ऐसे बुनी गई है कि जब आप देखते हैं तो फ़िल्म को खुद से जोड़ने लगते हैं जो एक अच्छे निर्देशन की यही पहचान है । फ़िल्म में कुछ और अहम किरदार है  जैसे बिंदु सिंह जो विश्वविद्यालय के छात्र अध्यक्ष हैं जिनको भी बहुत कम समय के लिए स्क्रीन मिलता है लेकिन अपने किरदार के साथ पूरा न्याय करते नज़र आए हैं ।

यह भी पढ़ें  सिने संसार के सुपरिचित चेहरा हैं समस्तीपुर निवासी फिल्मकार एन मंडल

पॉलिस इंस्पेक्टर के रूप में अपनी बेहतरीन अदाकारी दिखाते हुए जतिन गोस्वामी भी खूब जँचे है और अपने किरदार के साथ पूरा खरा उतरे हैं । एक और अहम किरदार है छात्र उपाध्यक्ष गोबिंद मौर्या का जिसकी भूमिका में अनुराग ठाकुर ने बेहतरीन प्रदर्शन किया है । फ़िल्म का कलेवर इतना बढ़िया गढ़ा गया है कि ऐसा लगता है ये हमारे आसपास घट रही घटना की कॉपी है और यही कलेवर दर्शकों को फ़िल्म से जोड़े रखती है ।

जिन्हें राजनीति या अपने आसपास हो रही घटनाओं या अच्छी फिल्म देखने का शौक है उनके लिए गर्मी एक बेहतरीन फ़िल्म है उन्हें ये वेव सीरीज जरूर देखनी चाहिए । फ़िल्म का संवाद भी ठेठ इलाहाबादी शैली में।लिखी गई है जो फ़िल्म को और जीवंत कर देता है फ़िल्म संगीत भी फ़िल्म को एक बेहतरीन फ़िल्म बनाने का पूरा माद्दा रखती है ।

यह भी पढ़ें  नए वर्ष में अभिभावकों और छात्रों का किया गया सम्मान

रही बात फ़िल्म के रेटिंग की तो पहले सीजन को देख कर फ़िल्म की रेटिंग 3.5/5 स्टार होनी चाहिए. (This review is featured in IMDb Critics Reviews)

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button