Crime News : पटना में अपराधियों ने एक बार फिर पुलिस की सुरक्षा व्यवस्था की पोल खोल दी है। राजधानी के कंकड़बाग थाना क्षेत्र स्थित कॉलोनी मोड़ के पास स्थित तनाएरा तनिष्क ज्वेलरी शोरूम में हथियार के बल पर डकैती की घटना को अंजाम दिया गया। हैरानी की बात यह है कि यह शोरूम बिहार पुलिस के मुखिया यानी डीजीपी के आवास से महज 200 मीटर की दूरी पर स्थित है।
घटना के अनुसार, पांच अपराधियों का एक गिरोह बाइक से शोरूम पहुंचा और ग्राहक बनकर अंदर घुस गया। इसके बाद, अपराधियों ने शोरूम के गार्ड पर गोली चला दी और फिर हथियार के बल पर साढ़े तीन लाख रुपये के हीरे और जेवरात लूट लिए। लुटेरों ने शोरूम के छह कर्मचारियों के मोबाइल फोन भी छीन लिए। यह घटना उस समय हुई जब शोरूम और आसपास का क्षेत्र व्यस्त था, और घटना के बाद इलाके में हड़कंप मच गया।
इस इलाके में हमेशा पुलिस की पेट्रोलिंग रहती है, क्योंकि यह स्थान डीजीपी के आवास के पास स्थित है। फिर भी अपराधियों ने इतनी बड़ी डकैती को अंजाम देने में सफलता प्राप्त की। घटना की जानकारी मिलते ही पूर्वी एसपी शुभांक मिश्रा और एसपी सदर श्री अभिनव के साथ पुलिस बल मौके पर पहुंची और जांच शुरू की। पुलिस ने घटना स्थल पर लगे सीसीटीवी कैमरों को खंगालना शुरू कर दिया है, ताकि लुटेरों की पहचान की जा सके।
इस डकैती ने पुलिस प्रशासन की सुरक्षा व्यवस्था पर सवालिया निशान खड़ा किया है, और पुलिस मामले की गंभीरता से पड़ताल कर रही है।