Naam Review; वक्त की मार में फंसा अजय देवगन का नाम’
नाम की तलाश में अजय
Bollywood Movie Reviews Naam : IMDB Critic Review Cast - Ajay Devgn, Sameera Reddy, Bhoomika Chawla, Rahul Dev, Shriya Sharma, Sanjay Dutt Director - Anees Bazmee Runtime 144 minutes RATING 3/5 GAAM GHAR News
Entertainment / Bollywood Movie Naam Review : अजय देवगन की फिल्म नाम ”Naam” काफी जद्दोजेहद के बाद सिनेमा घरों में रिलीज हो चुकी है नाम की कहानी एक ऐसे शख्स की है, जो एक प्रोफेशनल किलर अजय देवगन की है जिसकी याददाश्त जा चुकी है । की की शुरुआत मुंबई के एक गैंगवॉर से होती है जिसमें अजय देवगन बुरी तरह घायल होते हैं और जब आंख खुलती है तो ये हॉस्पिटल में होते हैं अजय उसी डॉ (भूमिका चावला) से शादी कर वहीं मनाली में सेट हो जाते हैं जिसने अजय का इलाज किया था लेकिन कुछ साल बाद अजय का बीता हुआ कल समीरा रेड्डी के साथ वापस आया है और साथ ले आती है मुसीबतों का पहाड़ ।’
समीरा रेड्डी के साथ साथ वो गुंडे भी आ धमकाते हैं जो अजय को मारना चाहते थे । चुकी फिल्म 2008 की है लेकिन इतने सालों बाद आई तो इसका नकारात्मक असर पड़ेगा ही । इतने दिनों में टेक्नोलॉजी बदली दी निर्माण का तरीका बदल और दर्शकों का नजरिया भी लेकिन किसी भी फिल्म को बेहतर बनाना फिल्म के कलाकारों पर निर्भर करता है इस लिहाज से फिल्म की कास्टिंग अच्छी है ।’
फिल्म में अजय देवगन ने अपने किरदार को बखूबी निभाया है । भूमिका चावला भी अच्छी अदाकारी की हैं और समीरा रेड्डी ने भी अपने किरदार को निभाने में कोई कसर नहीं छोड़ा है वहीं राहुल देव भी अपने विलेन के किरदार में खूब जम रहे हैं बाकी जितने भी सपोर्टिंग आर्टिस्ट हैं सबने अच्छा काम किया ।
फिल्म के निर्देशन की बात करें तो फिल्म का के निर्देशक अनीश बज्मी हैं जो कि एक शानदार निर्देशक हैं और अगर आप इस फिल्म को 2008 के वक्त में जाकर देखते हैं तो जरा भी बोर नहीं होंगे । फिल्म में जो भी टेक्निकल पहली हैं चाहे वो सिनेमेटोग्राफी हो कोरियोग्राफी हो या एडिटिंग हो हर पहलू पर अच्छा काम हुआ है । रही बात फिल्म संगीत तो फिल्म संगीत फिल्म की कहानी के अनुसार अच्छी है इसका मतलब ये भी नहीं कि फिल्म संगीत आपके दिल में उतर जाती है । अगर फिल्म के रेटिंग की बात करें तो फिल्म को 3 स्टार मिलना चाहिए । Naam Review : (This review is featured in IMDb Critics Reviews)