BollywoodDigitalMovie-Reviewsमनोरंजन

Naam Review; वक्त की मार में फंसा अजय देवगन का नाम’

नाम की तलाश में अजय

Bollywood Movie Reviews
Naam : IMDB Critic Review
Cast -  Ajay Devgn, Sameera Reddy, Bhoomika Chawla, Rahul Dev, Shriya Sharma, Sanjay Dutt
Director - Anees Bazmee
Runtime 144 minutes 
RATING 3/5
GAAM GHAR News

Entertainment / Bollywood Movie Naam Review : अजय देवगन की फिल्म नाम ”Naam” काफी जद्दोजेहद के बाद सिनेमा घरों में रिलीज हो चुकी है नाम की कहानी एक ऐसे शख्स की है, जो एक प्रोफेशनल किलर अजय देवगन की है जिसकी याददाश्त जा चुकी है । की की शुरुआत मुंबई के एक गैंगवॉर से होती है जिसमें अजय देवगन बुरी तरह घायल होते हैं और जब आंख खुलती है तो ये हॉस्पिटल में होते हैं अजय उसी डॉ (भूमिका चावला) से शादी कर वहीं मनाली में सेट हो जाते हैं जिसने अजय का इलाज किया था लेकिन कुछ साल बाद अजय का बीता हुआ कल समीरा रेड्डी के साथ वापस आया है और साथ ले आती है मुसीबतों का पहाड़ ।’

समीरा रेड्डी के साथ साथ वो गुंडे भी आ धमकाते हैं जो अजय को मारना चाहते थे । चुकी फिल्म 2008 की है लेकिन इतने सालों बाद आई तो इसका नकारात्मक असर पड़ेगा ही । इतने दिनों में टेक्नोलॉजी बदली दी निर्माण का तरीका बदल और दर्शकों का नजरिया भी लेकिन किसी भी फिल्म को बेहतर बनाना फिल्म के कलाकारों पर निर्भर करता है इस लिहाज से फिल्म की कास्टिंग अच्छी है ।’

यह भी पढ़ें  Bollywood: ''खूबसूरती'' में अपनी मां; से आगे हैं हसीनाओं की बेटियां

फिल्म में अजय देवगन ने अपने किरदार को बखूबी निभाया है । भूमिका चावला भी अच्छी अदाकारी की हैं और समीरा रेड्डी ने भी अपने किरदार को निभाने में कोई कसर नहीं छोड़ा है वहीं राहुल देव भी अपने विलेन के किरदार में खूब जम रहे हैं बाकी जितने भी सपोर्टिंग आर्टिस्ट हैं सबने अच्छा काम किया ।

यह भी पढ़ें  देशी अंदाज में जरासंध

फिल्म के निर्देशन की बात करें तो फिल्म का के निर्देशक अनीश बज्मी हैं जो कि एक शानदार निर्देशक हैं और अगर आप इस फिल्म को 2008 के वक्त में जाकर देखते हैं तो जरा भी बोर नहीं होंगे । फिल्म में जो भी टेक्निकल पहली हैं चाहे वो सिनेमेटोग्राफी हो कोरियोग्राफी हो या एडिटिंग हो हर पहलू पर अच्छा काम हुआ है । रही बात फिल्म संगीत तो फिल्म संगीत फिल्म की कहानी के अनुसार अच्छी है इसका मतलब ये भी नहीं कि फिल्म संगीत आपके दिल में उतर जाती है । अगर फिल्म के रेटिंग की बात करें तो फिल्म को 3 स्टार मिलना चाहिए । Naam Review : (This review is featured in IMDb Critics Reviews)

यह भी पढ़ें  बबीता का छलका द’र्द, बोलीं - 13 साल की उम्र में पहले भाइयों ने फिर टीचर ने किया

Ashok Ashq

Ashok ‘’Ashq’’, Working with Gaam Ghar News as a Co-Editor. Ashok is an all rounder, he can write articles on any beat whether it is entertainment, business, politics and sports, he can deal with it.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button