समस्तीपुर : जिले के विभूतिपुर थाना परिसर में विभिन्न कांडों में जब्त अंग्रेजी शराब का विनिष्टीकरण थानाध्यक्ष आनंद कुमार कश्यप व अंचलाधिकारी रणधीर रमन के द्वारा किया गया। बता दें कि 4 कांडों के 2200 लीटर की सीलबंद टेट्रा पैक शराब का विनष्टीकरण किया गया है। अंग्रेजी शराब की कुल मात्रा लगभग 2200 लीटर बताई गई है।
पुलिस शराब और इसके तस्करी को लेकर काफी सख्त है। शराब तस्करों के खिलाफ पुलिस द्वारा क्षेत्र में लगातार छापेमारी अभियान चलाया जा रहा है। थानाध्यक्ष आनंद कुमार कश्यप यादव ने बताया कि शराब के तस्करी को किसी भी सूरत में पनपने नहीं दिया जाएगा। शराबबंदी और शराब विनिष्टीकरण पुलिस प्रशासन की एक बड़ी मुहिम है।
जिसे हर हाल में पूरा किया जायेगा। आगे उन्होंने ने कहा कि शराबी और शराब कारोबारी पर कड़ी नजर रखी जा रही है। मौके पर एसआई राहुल कुमार,रवि कांत कुमार,विमल सिंह,एएसआई कुणाल कुमार एवं पुलिस बल के साथ कई चौकीदार मौजूद थे।
देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘Gaam Ghar’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOK, INSTAGRAM, X, Whatsapp Channel और Google News पर भी फॉलो कर सकते हैं।