समस्तीपुर : विभूतिपुर प्रखंड के झहुरा टभका में मशहूर तबला वादक उस्ताद जाकिर हुसैन के निधन के उपलक्ष्य में श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया। यह सभा चर्चित युवा तबला वादक राहुल झा के आवासीय परिसर में आयोजित हुई। कार्यक्रम की अध्यक्षता राष्ट्रीय युवा स्वयंसेवक केशव बाबू ने की, जबकि संचालन की जिम्मेदारी तबला वादक राहुल झा ने निभाई।
कार्यक्रम के दौरान राष्ट्रीय युवा स्वयंसेवक केशव बाबू ने उस्ताद जाकिर हुसैन के जीवन और योगदान पर प्रकाश डालते हुए कहा कि वे विश्वस्तरीय तबला वादक थे और भारतीय संगीत को नई ऊंचाई पर ले गए। उनके अद्वितीय योगदान के लिए उन्हें पद्म विभूषण जैसे प्रतिष्ठित सम्मान से नवाजा गया। उन्होंने कहा, “जाकिर हुसैन की कमी पूरे देशवासियों को हमेशा खलेगी। उनकी कला और योगदान से प्रेरणा लेकर युवा तबला वादक भी अपने क्षेत्र में ऊंचा मुकाम हासिल कर सकते हैं।”
तबला वादक राहुल झा ने भी उस्ताद जाकिर हुसैन के योगदान को याद करते हुए उन्हें संगीत जगत का अमूल्य रत्न बताया। उन्होंने कहा कि जाकिर हुसैन की कला और उनके पदचिह्नों पर चलकर संगीत के क्षेत्र में नई ऊंचाइयां हासिल की जा सकती हैं।
श्रद्धांजलि सभा में मैथिली गायिका विमल देवी, समाजसेवी अमरजीत ठाकुर, मनीष कुमार चौधरी, बमबम झा, राकेश कुमार और सौरभ कुमार समेत दर्जनों लोग उपस्थित थे। सभी ने मशहूर तबला वादक के प्रति श्रद्धा सुमन अर्पित करते हुए उनके योगदान को याद किया। सभा के दौरान सभी ने संकल्प लिया कि जाकिर हुसैन की कला और उनकी विरासत को आगे बढ़ाने का हरसंभव प्रयास किया जाएगा।
देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘Gaam Ghar’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOK, INSTAGRAM, X, Whatsapp Channel और Google News पर भी फॉलो कर सकते हैं।