Bihar Weather Forecast: बिहार में मौसम एक बार फिर से करवट लेने वाला है। बिहार में मार्च महीने में सामान्य से अधिक बारिश की संभावना है। इससे सूबे का तापमान नियंत्रित रहेगा। वहीं देशभर में मौसम के तेवर गर्म रहने के आसार हैं पर बिहार में यह अपेक्षाकृत नरम रहेगा। बता दे की मौसम विभाग ने शुक्रवार को विज्ञप्ति जारी कर बताया कि इस माह राज्य में सामान्य से अधिक बारिश होगी।
मौसम विभाग के मुताबिक बिहार में मौसम के पलटी मारने में अब 24 घंटे से भी कम का वक्त है। मौसम विभाग के पूर्वानुमान के अनुसार कल यानी 3 मार्च को पूरे बिहार में बारिश की संभावना है। हालांकि इसकी वजह से तापमान में बदलाव की गुंजाइश ज्यादा नहीं है। बात अगर पिछले 24 घंटों की करें तो शुक्रवार को मधुबनी राज्य का सबसे गर्म जिला रहा, यहां का तापमान 31.7 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।
वहीं अधिकतम पारा भी सामान्य से कम और न्यूनतम पारा सामान्य से अधिक रहने की संभावना है। मार्च में बिहार में लू की स्थिति बनने के आसार नहीं हैं। शनिवार को पांच जिलों में वज्रपात के साथ बारिश का अलर्ट जारी किया गया है। मौसम विभाग के अनुसार बिहार के उत्तर-पश्चिम भाग के पश्चिमी चंपारण, सीवान, छपरा, पूर्वी चंपारण और गोपालगंज जिले में शनिवार को गरज के साथ छींटे पड़ने के आसार हैं। इस दौरान एक या दो स्थानों पर मेघगर्जन और वज्रपात होने की आशंका है। इसको लेकर मौसम विभाग ने शुक्रवार को चेतावनी जारी की। ताकि खुले में रखी खरीफ फसल का सुरक्षित स्थानों पर भंडार में किया जा सके।
बिहार में 2 से 5 मार्च तक बारिश के आसार
मौसम विभाग के अनुसार 2 से 5 मार्च के बीच प्रदेश के अलग-अलग शहरों में हल्के से मध्यम स्तर की वर्षा होने के आसार हैं। इस दौरान 3 मार्च को प्रदेश के ज्यादातर शहरों में गरज के साथ छींटे पड़ने के आसार हैं। वहीं चार और पांच मार्च को प्रदेश के दक्षिणी भाग के कुछ शहरों में बूंदाबांदी होने की संभावना है।
इन 14 जिलों में कई जगहों पर बारिश का पूर्वानुमान
पटना मौसम केंद्र के पूर्वानुमान के मुताबिक 3 मार्च यानी कल पटना, गया, नालंदा, नवादा, जहानाबाद, शेखपुरा, लखीसराय, बेगूसराय, बक्सर, भोजपुर, रोहतास, भभुआ, औरंगाबाद और अरवल में कुछ जगहों पर बारिश के आसार हैं। जबकि बाकी सभी जिलों की एक या दो जगहों पर हल्की बारिश का पूर्वानुमान है। 6 मार्च से सभी जगहों पर बारिश थम जाने का पूर्वानुमान है।
30 शहरों का अधिकतम पारा चढ़ा
पटना सहित 30 शहरों के अधिकतम तापमान में शुक्रवार को बढ़ोतरी हुई। वहीं, राजधानी सहित 19 शहरों के न्यूनतम तापमान में गिरावट आई। प्रदेश का सबसे ठंडा जिला 9.5 डिग्री सेल्सियस के साथ किशनगंज और सबसे गर्म जिला 31.7 डिग्री सेल्सियस के साथ मधुबनी रहा।