अंकित सिंह, संवाददाता, भरगामा, अररिया: भरगामा प्रखंड क्षेत्र के कुसमौल और जयनगर ग्राम पंचायतों के पंचायत भवनों पर ताले लटके रहने से ग्रामीणों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। स्थानीय ग्रामीणों ने शिकायत की कि पंचायत भवन अपनी मर्जी से खुलते और बंद होते हैं, जिससे उनके छोटे-छोटे कार्यों के लिए 15 किलोमीटर दूर प्रखंड कार्यालय का चक्कर लगाना पड़ता है।
28 जनवरी को पंचायत भवनों का निरीक्षण किया गया, जिसमें सुबह 11:09 बजे कुसमौल और 11:19 बजे जयनगर पंचायत भवनों पर ताले बंद पाए गए। मौके पर मौजूद ग्रामीणों राधावल्लभ यादव, सुबोध यादव, सुमन चौपाल, सिकेंन्द्र चौपाल, बजरंग तांती और सुमन दास ने बताया कि पंचायत भवन में विभागीय कर्मियों की लगातार अनुपस्थिति के कारण यह समस्या बनी हुई है। ग्रामीणों ने कहा कि प्रशासन की लापरवाही और उदासीनता से उनके काम ठप पड़े हैं।
ग्रामीणों ने यह भी बताया कि उच्च अधिकारियों से शिकायत करने के बाद कार्यपालक सहायक कुछ समय के लिए आते हैं, फोटो खिंचवाते हैं और फिर गायब हो जाते हैं। जयनगर और कुसमौल ग्राम पंचायत के सचिव बबलू पंडित ने जानकारी दी कि जयनगर पंचायत के कार्यपालक सहायक ऑडिट कार्य के लिए अररिया कार्यालय में तीन दिनों के लिए प्रतिनियुक्त हैं, इसलिए जयनगर पंचायत भवन पर ताला लगा है। वहीं, कुसमौल पंचायत की कार्यपालक सहायक जल्द ही पहुंचने वाली हैं।
स्थानीय लोगों ने पंचायत भवनों को नियमित रूप से खोलने और विभागीय कर्मियों की उपस्थिति सुनिश्चित करने की मांग की है। प्रशासन से इस समस्या के स्थायी समाधान की अपील की गई है।
देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘Gaam Ghar’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOK, INSTAGRAM, X, Whatsapp Channel और Google News पर भी फॉलो कर सकते हैं।

