Entertainment/Bhojpuri : भोजपुरी सिनेमा की देसी गर्ल शालू सिंह की नई फिल्म ‘फुलौरी बिना चटनी कइसे बनी’ Fulauri Bina Chatni Kaise Bani) का ट्रेलर रिलीज हो चुका है। यह ट्रेलर यूट्यूब चैनल ‘बीफोरयू’ पर लॉन्च किया गया और इसे दर्शकों से भरपूर प्यार मिल रहा है। ट्रेलर ने रिलीज होते ही यूट्यूब पर काफी व्यूज बटोर लिए हैं। फिल्म की कहानी, निर्देशन और कलाकारों के अभिनय की तारीफ हर तरफ हो रही है।
सास-बहू की अनोखी केमिस्ट्री:
फिल्म में शालू सिंह और दिग्गज अभिनेत्री किरण यादव की सास-बहू की अनोखी केमिस्ट्री दिखाई गई है। दोनों के बीच के संवाद और अभिनय दर्शकों को खूब भा रहे हैं। इस पारिवारिक ड्रामा में सास-बहू के रिश्ते की एक नई और रोचक कहानी देखने को मिलेगी।
टीम और निर्माण:
फिल्म का निर्देशन अजय कुमार झा ने किया है, जिन्हें भोजपुरी सिनेमा में ‘टीआरपी किंग’ डायरेक्टर के नाम से जाना जाता है। उन्होंने इससे पहले कई सुपरहिट फिल्मों का निर्देशन किया है। फिल्म के निर्माता संदीप सिंह और रामा प्रसाद हैं, जो अपनी बेहतरीन प्रोडक्शन क्वालिटी के लिए जाने जाते हैं। फिल्म के लेखक अरबिंद तिवारी हैं और इसका संगीत ओम झा ने दिया है।
फिल्म की शूटिंग और कहानी:
यह पूरी फिल्म उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ के विभिन्न लोकेशन्स पर शूट की गई है। फिल्म में शालू सिंह ने बहू का किरदार निभाया है, जबकि सास के रूप में किरण यादव नजर आ रही हैं। शालू सिंह ने बताया कि इस फिल्म का कॉन्सेप्ट सास-बहू की आम धारणाओं से थोड़ा हटकर है। उन्होंने कहा, “यह फिल्म दर्शकों को भरपूर हंसाने और गुदगुदाने का काम करेगी। किरदार निभाते हुए मुझे किरण यादव जी से बहुत कुछ सीखने को मिला।”
फिल्म में शालू सिंह के पति के रोल में अभिनेता प्रेम सिंह नजर आएंगे। उनके साथ शालू की जोड़ी को लेकर भी काफी चर्चा हो रही है।
शालू सिंह का अनुभव:
शालू ने कहा, “डायरेक्टर अजय झा सर के साथ काम करना एक अलग ही अनुभव था। वह हमेशा लीक से हटकर फिल्में बनाते हैं, जो दर्शकों के दिलों में खास जगह बनाती हैं। फिल्म निर्माता रामा प्रसाद ने इस फिल्म को बड़े शानदार तरीके से बनाया है। यह फिल्म पूरी तरह से फैमिली ड्रामा और एंटरटेनमेंट से भरपूर है।”
ट्रेलर की सफलता के बाद दर्शकों को अब फिल्म की रिलीज का बेसब्री से इंतजार है। यह फिल्म निश्चित ही भोजपुरी दर्शकों के लिए एक बेहतरीन तोहफा साबित होगी।
देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘Gaam Ghar’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOK, INSTAGRAM, X, Whatsapp Channel और Google News पर भी फॉलो कर सकते हैं।