पटना : 01 जनवरी सामाजिक सांस्कृतिक एवं क्रीड़ा संस्था नव शक्ति निकेतन के सौजन्य से कालजयी शायर शाद अज़ीमाबादी की 98वीं पुण्य तिथि के अवसर पर सात जनवरी को शाद अज़ीमाबादी स्मृति समारोह का आयोजन किया जा रहा है। संस्था के अध्यक्ष रामाशंकर प्रसाद और महासचिव कमल नयन श्रीवास्तव ने बताया कि सात जनवरी को 11.00 बजे दिन में शाद अज़ीमाबादी पथ, लंगर गली, हाजीगंज, पटना सिटी स्थित ‘शाद’ की मज़ार पर चादरपोशी एवं स्मृति सभा का आयोजन किया जा रहा है।
उन्होंने बताया कि इस अवसर पर बतौर मुख्य अतिथि बिहार विधानसभा के अध्यक्ष श्री नंद किशोर यादव को आमंत्रित किया गया है, जबकि विशिष्ट अतिथि के तौर पर डॉ. अनिल सुलभ, अध्यक्ष, बिहार हिन्दी साहित्य सम्मेलन,श्रीमती सीता साहू, महापौर, पटना,श्रीमती रेशमी चंद्रवंशी, उपमहापौर, पटना,श्री भगवती प्रसाद द्विवेदी, वरिष्ठ कवि एवं साहित्यकार श्री प्रेम किरण, वरिष्ठ कवि,सैयद अकबर रजा जमशेद, पूर्व जिला न्यायाधीश,डा. निसार अहमद, स्व० शाद के प्रपौत्र,प्रो. शहनाज फातमी, स्व० शाद की प्रपौत्री डॉ॰ एहसान शाम, वरिष्ठ कवि,श्री कमल किशोर वर्मा ‘कमल’ कवि एवं साहित्यकार उपस्थित रहेंगे।
श्री रामाशंकर प्रसाद और श्री कमल नयन श्रीवास्तव ने बताया कि इस अवसर पर वरिष्ठ कवि श्री मृत्युजंय मिश्र ‘करूणेश’ एवं डॉ॰ ईशरत सुबुही को ‘शाद अज़ीमाबादी सम्मान’ तथा श्री शुभ चंद्र सिन्हा, श्रीमती श्वेता ग़ज़ल, श्रीमती शमा कौसर एवं सुश्री फरीदा अंजुम को ‘साहित्य एवं समाज सेवा सम्मान’ से अलंकृत किया जायेगा। समारोह में हिन्दी और उर्दू के अनेक ख्यातिनाम कवि, शायर, साहित्यकार एवं प्रबुद्धजन भाग लेंगे।
देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘Gaam Ghar’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOK, INSTAGRAM, X, Whatsapp Channel और Google News पर भी फॉलो कर सकते हैं।