बिहार के नवनियुक्त राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान ने बुधवार को पटना स्थित आरजेडी सुप्रीमो लालू यादव और पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी से मुलाकात की। इस दौरान राज्यपाल ने लालू-राबड़ी को नए साल की शुभकामनाएं दी और राबड़ी देवी के जन्मदिन पर उन्हें मुबारकबाद दी। इस मुलाकात से राजनीतिक हलकों में हलचल तेज हो गई है, क्योंकि राज्यपाल की शपथ ग्रहण अभी बाकी है।
इसके साथ ही, नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव भी राजभवन पहुंचे और राज्यपाल को नए साल की शुभकामनाएं दी। यह मुलाकात सियासी गतिविधियों को लेकर चर्चा का विषय बन गई है, क्योंकि बिहार में राज्यपाल और विपक्ष के नेताओं के बीच अक्सर मुलाकातें अहम होती हैं।
इससे पहले, राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के साथ उनके पैतृक गांव कल्याणबिगहा पहुंचे थे। यहां उन्होंने मुख्यमंत्री की माता परमेश्वरी देवी की पुण्यतिथि पर राम लखन सिंह स्मृति वाटिका में स्थित उनकी प्रतिमा पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि अर्पित की। इस अवसर पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने राज्यपाल को अपने गांव का भी दौरा कराया।
राज्यपाल और मुख्यमंत्री के इस दौरे ने एक बार फिर राजनीतिक गलियारों में हलचल मचा दी है। इस दौरान सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए थे। अब देखना होगा कि आगे की सियासी घटनाओं का क्या असर होता है।
देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘Gaam Ghar’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOK, INSTAGRAM, X, Whatsapp Channel और Google News पर भी फॉलो कर सकते हैं।