बिहारमधुबनीसमाचारस्वास्थ्य-सौंदर्य

Vicky Mandal: के नेतृत्व में किया गया विशाल रक्तदान शिविर

अयाची नगर युवा संगठन के तत्वाधान में विशाल रक्तदान शिविर सह रक्तदाता सम्मान समारोह का आयोजन

Madhubani: अयाची नगर युवा संगठन (Ayachi Nagar Yuva Foundation) के तत्वाधान में विशाल रक्तदान शिविर सह रक्तदाता सम्मान समारोह (Huge Blood Donation Camp cum Blood Donor Honor Ceremony) का आयोजन डॉ सर  गंगानाथ झा वाचनालय (Dr. Sir Ganganath Jha Vachanalaya) प्राँगण में संस्था के संस्थापक विक्की मंडल (Vicky Mandal) के नेतृत्व में किया गया। शिविर में कुल 51 लोगों ने रक्तदान किया। शिविर संस्था के सक्रिय सदस्य प्रवीण कुमार झा के जन्मदिवस पर आयोजित किया गया था।

कार्यक्रम में अतिथि के रूप में डॉ विद्यानन्द झा, ब्लड बैंक प्रभारी डॉ कुणाल कौशल, उदय कुमार झा, कमलेश झा, लाल बाबू साह,पंकज मिश्र, अमल झा, सुनील झा उपस्थित थे। शिविर में जितने भी रक्तदानी थे सभी को हेलमेट प्रदान किया गया। जो मन्नू ईंट उद्योग के संचालक अभिमन्यु प्रसाद द्वारा दिया गया। संस्था के संस्थापक विक्की मंडल बताया दिन-प्रतिदिन सड़क हादसा में आशातीत वृद्धि हो रही है। कई जाने हेलमेट नही लगाने के कारण चली जा रही है। संस्था के इस तरह का प्रयास का मुख्य मकसद अधिक से अधिक लोगों को हेलमेट पहनने के लिए जागरूक करना है।

सड़क सुरक्षा के प्रति जागरूकता फैलाने की इस अनूठी योजना को लेकर कई लोगों ने अयाची नगर युवा संगठन की भूरि-भूरि प्रशंसा की है । अभिमन्यु प्रसाद अपने संदेश के माध्यम से कहा आज भी ग्रामीण क्षेत्र में लोगों में रक्तदान को लेकर जागरूक का अभावहैं। लोग रक्तदान से डरते हैं। कई तरह के बातें मन में बना लिए है। आज भी लोगों की मौत समय पर खून नही मिलने से हो जाती है। अयाची नगर युवा संगठन के युवाओं द्वारा मानवसेवा के साथ इस तरह का जनजागरूकता कार्य प्रसंसनीय हैं।

यह भी पढ़ें  पशुपति पारस को मिला ‘हाजीपुर’ पर बीजेपी विधायक का समर्थन

शिविर में शुभनाथ झा सुनील झा नारायण चौधरीआदित्य कुमार अरविंद कुमार म.डी समीर सरवन कुमार सुनील मंडल परवीन कुमार सकीब अली पंकज कुमार झा संजय कुमार नैभि कुमारी वर्षा कुमारी रीना कुमारी ख़ुशबू कुमारी राहुल कुमार अमल कुमार झा दीपक कुमार जितेन्द्र कुमार ठाकुर दीपक कुमार अनुज कुमार झा, अभिशेक कुमार यादव, विकाश कुमार साहू, आदित् कुमार सिंह, चित्रनाथ झा, उमेश कुमार शर्मा, अमर नाथ साहू, दीपक कुमार, संतोष कामती, विद्यानंद, रंजन गुप्ता, ब्रजनन्द खां, अजय कुमार, राजीव आदि रक्तदाता ने रक्तदान किया।

यह भी पढ़ें  17 साल से अपने भाई की जगह पर स्वास्थ्य विभाग में नौकरी कर रहे एक शख्स को गिरफ्तार किया गया

Abhishek Anand

Abhishek Anand, Working with Gaam Ghar News as a author. Abhishek is an all rounder, he can write articles on any beat whether it is entertainment, business, politics and sports, he can deal with it.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button