Bollywood / Entertainment : वी बी इवेंट्स एंड प्रोडक्शंस के एस ऑफ़ एक्सीलेंस अवार्ड्स 2024 इस मौके पर एक्ट्रेस स्नेहा उल्ला ने इवेंट में शामिल होकर सभी प्रतियोगियों का हौसला बढ़ाया और डॉक्टरेट अवार्ड्स और मुंबई फैशन फिएस्टा से जुड़े लोगो के साथ इवेंट की शाम को और शानदार बना दिया और ऑर्गनाइज़र वृंदा भंडारी को बधाई दी .
वी बी इवेंट्स एंड प्रोडक्शंस के द्वारा हमेशा की कई तरह के चैरिटी कार्यक्रम होते है जिनमे कई कलाकार और नॉन कलाकार शामिल होते है और अपनी कला का प्रदर्शन करते है . इस शो की ऑर्गनाइज़र वृंदा भंडारी इस तरह के शोज को हमेशा आयोजित करती है जिसमे कई झेत्र से जुड़े देशभर से लोग शामिल होते है . मुंबई के ओशिवारा इलाके में हुए इस कार्यक्रम में सोशल वर्कर, सोशल इन्फ्लुएंसर सहित कई कलाकार शामिल हुए .
जाने माने एक्टर और गीतकार प्रणव वत्स भी इस कार्यक्रम का हिस्सा बने और प्रचारक संजय भूषण पटियाला है .