Digitalमनोरंजनसमाचार

रितेश पांडे को हुआ दो भूतनी से प्यार, हॉरर कॉमेडी भोजपुरी फिल्म ‘तू तू मैं मैं’ का ट्रेलर हुआ रिलीज

Ritesh Pandey falls in love with Do Bhootni, trailer of horror comedy Bhojpuri film 'Tu Tu Main Main' released

Entertainment: एक तरफ आत्मा से प्यार और दूसरी तरफ इंसान से चक्कर… दोनों की नोक झोंक में अपना हीरो बन गया घनचक्कर… जी हाँ! भोजपुरी सिनेमा के सुपरस्टार रितेश पांडे इन दिनों बेहतरीन गानों और फिल्मों से करोड़ों दिलों पर राज कर रहे हैं। ऐसे में रितेश पांडे के शानदार अभिनय से सजी हुई भोजपुरी फिल्म ‘तू तू मैं मैं’ का ट्रेलर सामने आया है, जिसमें रितेश पांडे यामिनी सिंह और मधु शर्मा के बीच गजब झमेले में फँसे हुए नजर आ रहे हैं। इस फिल्म का ट्रेलर फेमस म्यूजिक कंपनी वर्ल्डवाइड रिकॉर्ड्स भोजपुरी के ऑफिशियल यूट्यूब चैनल पर रिलीज किया गया है।

advertisement
Advertisement

यह फिल्म जिओ सिनेमा पर बिलकुल फ्री 15 जुलाई से स्ट्रीमिंग की जाएगी। रितेश पांडे, यामिनी सिंह, मधु शर्मा, विक्रांत सिंह स्टारिंग हॉरर कॉमेडी भोजपुरी फिल्म ‘तू तू मैं मैं’ का ट्रेलर काफी मजेदार है। जब इसका ट्रेलर इतना बढ़िया है, तो पूरी फिल्म कमाल धमाल की बनी ही होगी। ट्रेलर में दिखाया गया है कि रितेश पांडे भूतनी बनी दोनों एक्ट्रेस यामिनी सिंह और मधु शर्मा को सपोर्ट भी कर रहे हैं और लव भी कर रहे हैं।

यह भी पढ़ें  उर्वशी रौतेला 190 करोड़ के आलीशान बंगले में शिफ्ट हुईं, सोनू सूद ने दिखाए सिक्स पैक एब्स
Advertisement

इसमें कई नाटकीय ढंग से घटनाक्रम दर्शाया गया है। विक्रांत सिंह का कन्फ्यूज कर देने वाला किरदार भी बड़ा ही मजेदार है। भूत की आत्मा के रूप में देव सिंह भी कमाल की एक्टिंग करते हुए दिख रहे हैं। भूतनी को कंट्रोल करने वाले तांत्रिक बने अवधेश मिश्रा ने अपनी दमदार उपस्थिति दर्ज कराई है। कुल मिलाकर फिल्म ‘तू तू मैं मैं’ का ट्रेलर हॉरर होते हुए भी काफी गुदगुदाने वाला है। यह फिल्म देखकर कोई डरेगा नहीं, बल्कि फुल इंटरटेन करेगा।

Advertisement
Advertisement

इस फिल्म के डायरेक्टर प्रवीण गुडुरी ने गजब का डायरेक्शन किया है और कलाकारों से बहुत ही उत्तम एक्टिंग करवाया है। जिओ स्टूडियो प्रस्तुत भोजपुरी फ़िल्म ‘तू तू मैं मैं’ निर्मात्री ज्योति देशपांडे, निर्माता समीर आफताब, अविनाश रोहरा और वेंकट महेश हैं। निर्देशक प्रवीण कुमार गुडुरी हैं। इस फिल्म के स्टार कास्ट रितेश पांडे, मधु शर्मा, यामिनी सिंह, विक्रांत सिंह, अवधेश मिश्रा, देव सिंह, प्रकाश जैस, केके गोस्वामी, महेश आचार्य आदि हैं।

यह भी पढ़ें  एक समर्पित शिक्षक समर्थ साहित्यकार उपेन्द्र नारायण चौधरी "मधुप" जी का आकस्मिक निधन।
MithiBhoj
Advertising

इस फिल्म के सिंगर छोटे बाबा, रितेश पांडे, अलका झा, दीपू द्विवेदी, अमृता दीक्षित, खुशबू जैन हैं। संगीतकार छोटे बाबा, गीतकार अरबिंद तिवारी, सुमित सिंह चंद्रवंशी, छोटू यादव हैं। इस फिल्म का म्यूजिक राईट्स वर्ल्डवाइड रिकॉर्ड्स के पास है।

Gaam Ghar

Editor

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button