Entertainment : ‘एडीएम पावर’ आनन्द देव मिश्रा और एक्ट्रेस प्रीति अरोड़ा का रोमांटिक हिंदी सांग ‘तेरे बिना’ का टीजर रबजी म्यूजिक ने अपने ऑफिसियल यूट्यूब चैनल पर रिलीज किया है। इस गाना के टीजर में एडीएम पावर रोमांटिक मिजाज में खूबसूरत अदाकारा प्रीति अरोड़ा के साथ नजर आ रहे हैं।
उनके शानदार अभिनय से सजा यह फुल सांग ‘तेरे बिना’ 14 फरवरी को रिलीज किया जाएगा। वीडियो में एडीएम पावर आनन्द देव मिश्रा और एक्ट्रेस प्रीति अरोड़ा की रोमांटिक केमेस्ट्री देखने को मिल रही है। इस गाने को लेकर एडीएम पावर बहुत उत्साहित हैं।