बिहारसमस्तीपुरसमाचार

क्रिस्टा आईवीएफ एवं पहचान वेलफ़ेयर सोसाइटी (पहचान एन०जी०ओ) संस्था द्वारा बाल विकास एवं शिक्षा का अधिकार पर कार्यक्रम

संजय कुमार बबलू की रिपोर्ट

समस्तीपुर: क्रिस्टा आईवीएफ द्वाराग़ाज़ियाबाद मैं पहचान वेलफ़ेयर सोसाइटी (पहचान एन०जी०ओ) के माध्यम से आज चाँद वारी और भूड़भारत झुग्गी में बाल विकास जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया l इस कार्यक्रम का मुख्य विषय बच्चों के इष्टतम विकास पर जोर देना, बच्चों के सामाजिक, संज्ञानात्मक, भावनात्मक और शैक्षिक विकास को समझना जरूरी है l झुग्गी क्षेत्र में माँ बाप अर्थिक अभावों में बच्चों को सड़क के किनारे भीख मागने या कुड़ा बीनने के लिए छोड़ देते है, ऐसा बच्चों का मानसिक, शारीरिक विकास रुक जाता है l यह बच्चे नशा के आदी हो जाते है जो समाज के लिय घातक सिद्ध होता है l

 

यह भी पढ़ें  7th Pay Commission : 9000 रुपये बढ़ेगी सैलरी एवं पेंशन सरकारी कर्मचारियों की

क्रिस्टा आईवीएफ बाल विकास पर पूरे देश में कार्य कर रहा है आज चाँद वारी और भूड़भारत झुग्गी में बच्चों को शिक्षा के प्रति उनके अभिभावकों को जागरूक किया गया,समाज सेवी नीलेश सिंह व रश्मी जग्गी ने बच्चों को स्वास्थ्य संबंधित बीमारी पर जागरूक किया उन्होंने बच्चों को नशा से दूर रखने की बात कही, बच्चे अपना बचपन इस कदर बिताते है कि आने वाले समय में वो बहुत गलत राह पर चल पड़ते है जो कि उनके लिय हानिकारक है l आए हुए पार्षद श्रीं कृपाल सिंह वार्ड 15.ने सरकारी योजना के बारे मैं बताया और सरकारी सेवाओं का लाभ उठाने को कहा l

यह भी पढ़ें  कुंवारा बताकर 12 लड़कियों से की शादी, पुलिस ने पत्नियों को दी जानकारी

 

इस कार्यक्रम के माध्यम से 135 बच्चों का नामकरण संस्था द्वारा रजिस्टर किया गया जिसका नामकरण क्रिस्टा आईवीएफ एवं पहचान संस्था द्वारा पास के निगम स्कूल मैं करवाया जाएगा l क्रिस्टा आईवीएफ के प्रोजेक्ट मैनेजर चंदन मिश्रा ने आए हुए सभी अतिथियों को पौधा एवं शॉल व प्रमाण पत्र दे कर सम्मानित किया वही उन्होने बच्चों के लिया क्रिस्टा आईवीएफ के तरफ से लाए हुए कॉपी किताब बच्चों मैं बटवाया और बच्चों को शिक्षा के प्रति अपनी रुचि रखने को कहा l क्रिस्टा आईवीएफ समय समय पर इन बच्चों को प्रोत्साहित करती रहेगी व उधर पहचान एनज़ीओ संस्था के अध्यक्ष नीलेश ने आए हुए सभी लोगों का आभार व्यक्त किया और भविष्य मैं और जोर शोर से क्रिस्टा आईवीएफ के साथ मिल कर ऐसे कार्यक्रम करते रहने को कहा l कार्यक्रम संस्था के संस्थापक जी वेद प्रकाश सिंह , पहचान एन जी ओ के सदस्य आदित्य सिंह , कोमल तिवारी , निखिल मिश्रा एवं अंजू अहिरवार जी व अरुण जैन जी ने अपनी उपस्थिति दर्ज करायी । यह कार्यक्रम कृपाल जी की अध्यक्षता में सम्पन्न हुआ ।

यह भी पढ़ें  वर्ल्ड क्लास रेलवे स्टेशन की श्रेणी में सहरसा को शामिल करने के लिए सांसद ने रेलमंत्री को लिखा पत्र

Gaam Ghar

Editor

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button