Digitalबिहारमनोरंजनसमाचार

राजीव पांडेय की भोजपुरी हॉरर फिल्म “पूरनमासी” का फर्स्ट लुक आउट

First look out of Rajiv Pandey's Bhojpuri horror film "Poornamasi"

Entertainment: भोजपुरी फिल्मों का हॉरर जॉनर बहुत ही पुराना है। भोजपुरी में हॉरर फिल्में बहुत पहले से बनते आईं हैं । बैरी कँगना जैसी कालजयी हॉरर फ़िल्म भी भोजपुरी में ही बनी थी जिसे आज तक पसन्द किया जाता है । ऐसी ही एक घटना के ऊपर निर्मल मालती एंटरटेनमेंट के बैनर तले इस प्रोडक्शन की पहली फ़िल्म बनी है पूरनमासी ।

MithiBhoj
Advertising

पूरनमासी फ़िल्म बनकर तैयार हो गई है और आज पटना में विधिवत प्रेस बुलाकर इस फ़िल्म का फर्स्ट लुक पोस्टर रिवील किया गया। फ़िल्म के निर्माता सह मुख्य अभिनेता राजीव पाण्डेय हैं व इस फ़िल्म का लेखन व निर्देशन किया है संजीव पांडेय ने । पटना में हुए एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में राजीव पांडेय, संजीव पांडेय, संजय सिंह मौजूद रहे ।

यह भी पढ़ें  पुरी के पीठाधीश्वर शंकराचार्य निश्चलानंद सरस्वती का महिषी आगमन 4 अप्रैल को
Advertisement
Advertisement

फ़िल्म पूरनमासी के मुख्य कलाकार हैं नवोदित राजीव पांडेय , निधि झा, अवधेश मिश्रा, अमृता पांडेय, सुबोध सेठ, संजीव पांडेय, सीपी भट्ट,अनिता रावत, डॉ राजेन्द्र यादव व अभिषेक सिंह गोलू । इस फ़िल्म के को प्रोड्यूसर हैं मधु पांडेय व एसोसिएट डायरेक्टर हैं अवधेश कुमार । चीफ असिस्टेंट डायरेक्टर हैं कौशल कुमार।

Advertisement

फ़िल्म के छायाकार हैं दिनेश सिंह बिष्ट, इपी हैं मयंक पांडेय । फ़िल्म के गीत लिखे हैं मनोज मतलबी ने जिन्हें संगीतबद्ध किया है गोविंद ओझा ने। फाइट मास्टर हैं प्रिंस मिश्रा, डांस मास्टर हैं सुदामा मिंज । फिल्म के प्रचारक संजय भूषण पटियाला है ।

यह भी पढ़ें  दबंगों ने जमीन पर जमाया कब्जा एसपी से लगाई गुहार

Gaam Ghar

Editor

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button