Digitalखेलमनोरंजन

सीसीएल भोजपुरी दबंग की सक्सेस पार्टी मे , आनन्द बिहारी यादव निरहुआ व आम्रपाली रही मौजूद

Cricket / Entertainement : सीसीएल भोजपुरी दबंग की सक्सेस पार्टी मे , आनन्द बिहारी यादव निरहुआ व आम्रपाली रही मौजूद ।
वैसे तो आमतौर पर भारत मे क्रिकेट का सीजन कभी ऑफ ही नहीं होता , कभी कोई इंटरनेशनल सीरीज तो कभी कोई द्विपक्षीय सीरीज तो कभी सीसीएल तो कभी आईपीएल । इस तरह से यह क्रिकेट का सीजन सालों भर चलते रहता है ।

Advertisement

अभी हाल फिलहाल में चेन्नई ने गुजरात को हराकर आईपीएल 2023 का खिताब अपने नाम किया तो इसी तरह कुछ ही महीने पहले खत्म हुए सेलिब्रिटी क्रिकेट लीग सीसीएल का खिताब भोजपुरी दबंग्स के हाथ आते आते रह गई थी ।

यह भी पढ़ें  खेल दिवस के पूर्व संध्या पर 23वाँ बिहार सम्मान समारोह 2023 मे समस्तीपुर के तीन सामाजिक कार्यकर्ता हुए सम्मानित
Advertisement
Advertisement

फिर भी पूरे टूर्नामेंट में आनन्द बिहारी यादव के मालिकाना हक वाली भोजपुरी दबंग्स का प्रदर्शन काफी बेहतर रहा था और टीम इस बार फाइनल तक का सफ़र तय की थी । इतने बड़े टूर्नामेंट के फाइनल में पहुँच जाना भी अपनेआप में एक बड़ी उपलब्द्धि से कम नही थी , क्योंकि इस टूर्नामेंट में एक से बढ़कर एक टीम लगी हुई थी और सबने बढ़ियां प्रदर्शन किया था । बीती रात मुम्बई के एक होटल में सीसीएल भोजपुरी दबंग के मालिक आनन्द बिहारी यादव ने एक सक्सेस पार्टी रखा था ।

यह सक्सेस पार्टी इसलिए भी महत्वपूर्ण है कि टीम फाइनल मुकाबले तक पहुंची और एक संयुक्त टीम भावना की तरह से खेलकर पहुंची। इसलिए आनन्द बिहारी यादव चाहते हैं कि अगले सीजन तक खिलाड़ियों के मन मस्तिष्क में वो यादें ताज़ा रहे जिनके सहारे वे फाइनल तक जा पहुचें थे ।

यह भी पढ़ें  बाराबंकी में प्रेम की ज्योति जलाने आई हैं अक्षरा सिंह विक्रांत सिंह राजपूत के साथ

इस मौके पर आनंद बिहारी यादव के साथ ,दिनेश लाल यादव,आम्रपाली दुबे,विकास कपूर, राजकुमार पांडे, उदय तिवारी,प्रवेश लाल यादव ,संजय भूषण पटियाला ,रवि यादव, असगर खान,अंशुमन सिंह राजपूत,जय यादव, सौरव सिंह,संतोष सिंह,,आदित्य ओझा,नीलम गिरी,श्वेता यादव,माही खान,पंकज नारायण,प्रणव वत्स,सीपी चौधरी, सुधीर सिंह आदी लोग मौजूद थे .

यह भी पढ़ें  युवा फिल्म निर्देशक एन मंडल के निर्देशन में बनेगी "बेगूसराय एक सुखद यात्रा"

Gaam Ghar

Editor

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button