Digitalमनोरंजनराष्ट्रीय समाचारसमाचार

ग़दर 2 , जवान, और जेलर की धूम के बीच मास्क टीवी ओटीटी पर 29 सितम्बर को स्ट्रीम होने जा रही है ”रक्तनीति”

Entertainment : मुम्बई में आजकल गणेशोत्सव बड़े ही उत्साह और जोर शोर से चहुँओर मनाया जाता है । और मनाया भी क्यों न जाये , श्रीगणेश जी को हम विघ्नहर्ता जो मानते हैं, इसी गणेशोत्सव की धूम के बीच मास्क टीवी ओटीटी अपने दर्शकोंनक लिए त्यौहार स्पेशल गिफ्ट पैक के तौर पर रक्तनीति नाम से एक 5 एपिसोड का वेबसिरिज लेकर हाज़िर हुआ है । मास्क टीवी ओटीटी ने कम समय के अंदर ही दर्शकों के बीच अपनी खास जगह बना लिया है । इस ओटीटी प्लेटफॉर्म ने कई ऑरिजिनल कन्टेन्ट के साथ कई अन्य बेहतरीन वेबफिल्मों , और वेबसिरिज को भी अपने यहां से रिलीज़ करके सुर्खियाँ बटोरी हैं ।

यह भी पढ़ें  संजय भूषण पटियाला को मिला ICCA 2024 अवॉर्ड...
Gaam Ghar WhatsApp Chainnel

इस प्लेटफॉर्म पर आज के समय मे भी बढ़ियां यूजर ट्रैफिक और व्यूवरशिप मिल रहा है जिससे मेकर्स को और बेहतरीन कन्टेन्ट लाने का हौंसला मिल रहा है । अब मास्क टीवी ओटीटी की कन्टेन्ट हेड मानसी भट्ट के मुताबिक आज बॉलीवुड फिल्म ग़दर 2 ,जवान , ओएमजी 2 , और जेलर जैसी बड़ी फ़िल्मों के रिलीज़ होने और उनके द्वारा तगड़ी कमाई करने के बावजूद भी मास्क टीवी के व्यूवरशिप पर कोई असर नहीं पड़ना इस ओटीटी प्लेटफॉर्म की लोकप्रियता का जीता – जागता उदाहरण है ।

Sincine Film Festival

आज इस प्लेटफॉर्म पर रक्तनीति के रीलीजिंग की सारी तैयारियाँ पूरी कर ली गई हैं । डार्क कॉमेडी, ग्रे शेड्स और क्राइम थ्रिलर के इस युग मे एक बेहद संजीदा रियल कहानी पर आधारित रक्तनीति के प्रति दर्शकों का रुझान अवश्य आएगा क्योंकि मास्क टीवी ओटीटी पर दर्शक टाइपकास्ट होकर कुछ भी नहीं देखते हैं । उन्हें भरोसा रहता है कि यहां पर कन्टेन्ट के मामले में बेहतरीन सीरीज और फिल्में ही दिखाई जाएंगी ।

यह भी पढ़ें  खेल दिवस के पूर्व संध्या पर 23वाँ बिहार सम्मान समारोह 2023 मे समस्तीपुर के तीन सामाजिक कार्यकर्ता हुए सम्मानित

इस फिल्म ”रक्तनीति” के निर्माता हैं अंजू भट्ट व चिरंजीवी भट्ट, वहीं सह निर्माता हैं मुश्ताक खान व रोहित भाटिया । वहीं इस रक्तनीति का निर्देशन किया है सकी शाह ने । इस ”रक्तनीति” मे अभिनय के मामले में बड़े चेहरे भी नजर आने वाले हैं इन चेहरों में आपको रवि शाह, दरवेश अरवा, विश्वास चौहान, रोहिल भाटिया, सज्जाद नायक, उपासना हालदार, केतन राज शर्मा, मुश्ताक खान, राजीव राणा, सोहन मन्हास, जे आर सागर की अदाकारी देखने को मिलेगी । प्रचारक संजय भूषण पटियाला है।

यह भी पढ़ें  संस्कृत को व्यवहार में लाएं : राजेन्द्र विश्ववनाथ आर्लेकर

Ashok Ashq

Ashok ‘’Ashq’’, Working with Gaam Ghar News as a Co-Editor. Ashok is an all rounder, he can write articles on any beat whether it is entertainment, business, politics and sports, he can deal with it.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button