
नई दिल्ली : अंडर-19 विश्व कप 2026 में भारतीय युवा टीम का शानदार प्रदर्शन जारी है। आयुष म्हात्रे की कप्तानी में टीम इंडिया लगातार जीत दर्ज कर रही है। अब तक खेले गए दो मुकाबलों में भारत ने दोनों में जीत हासिल कर ली है और सुपर-6 में अपनी जगह पक्की कर ली है। शनिवार को भारत ने बांग्लादेश अंडर-19 टीम को रोमांचक मुकाबले में हराया, लेकिन इस मैच की सबसे बड़ी चर्चा का विषय बने युवा खिलाड़ी वैभव सूर्यवंशी, जिनका एक शानदार कैच सोशल मीडिया पर तहलका मचा रहा है।
वैभव सूर्यवंशी ने इस मुकाबले में बल्ले और फील्डिंग दोनों से कमाल किया। भारत की ओर से पहले बल्लेबाजी करते हुए उन्होंने शानदार अर्धशतक जड़ा। वैभव ने 107.46 के स्ट्राइक रेट से 67 गेंदों पर 72 रन की बेहतरीन पारी खेली। इस दौरान उन्होंने 6 चौके और 3 छक्के लगाए और टीम को मजबूत स्कोर तक पहुंचाने में अहम भूमिका निभाई। भारत ने बारिश से प्रभावित इस मैच में 48.4 ओवर में 238 रन बनाए।
लेकिन वैभव की बल्लेबाजी से ज्यादा चर्चा उनकी फील्डिंग की हो रही है। बांग्लादेश की पारी के 26वें ओवर में सामिउन बासिर रातुल ने लॉन्ग ऑफ की दिशा में एक बड़ा शॉट खेला। गेंद सीधा बाउंड्री की ओर जा रही थी, तभी वैभव सूर्यवंशी दौड़ते हुए वहां पहुंचे। उन्होंने पहले तो शानदार संतुलन के साथ कैच पकड़ा, लेकिन उनकी गति इतनी तेज थी कि वह खुद बाउंड्री लाइन की ओर जा रहे थे।
खुद को संभालते हुए वैभव ने गेंद को हवा में उछाल दिया, फिर बाउंड्री के बाहर जाकर दोबारा गेंद को लपक लिया और कैच पूरा किया। यह कैच बिल्कुल वैसा ही था जैसा टी20 विश्व कप 2024 के फाइनल में सूर्यकुमार यादव ने डेविड मिलर का लिया था। उसी कैच ने भारत को विश्व कप जिताया था। अब वैभव का कैच देखकर क्रिकेट फैंस कह रहे हैं कि यह सूर्यकुमार से भी बेहतर था।
सोशल मीडिया पर इस कैच का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। फैंस, पूर्व क्रिकेटर और एक्सपर्ट वैभव की तारीफों के पुल बांध रहे हैं। कोई उन्हें “भविष्य का सुपरस्टार” बता रहा है तो कोई कह रहा है कि भारत को एक और बेहतरीन फील्डर मिल गया है।
मैच की बात करें तो बारिश की वजह से दूसरी पारी भी प्रभावित हुई। बांग्लादेश को डकवर्थ-लुईस नियम (DLS) के तहत 29 ओवर में 165 रन का लक्ष्य मिला। लेकिन पूरी टीम 28.3 ओवर में 146 रन पर सिमट गई। भारत की ओर से विहान मल्होत्रा ने शानदार गेंदबाजी करते हुए 4 विकेट झटके और जीत में बड़ी भूमिका निभाई।
इस जीत के साथ ही भारत ने सुपर-6 में अपनी जगह बना ली है। टीम का आत्मविश्वास आसमान पर है और युवा खिलाड़ियों का प्रदर्शन यह संकेत दे रहा है कि आने वाले समय में भारतीय क्रिकेट को कई नए सितारे मिलने वाले हैं। खास तौर पर वैभव सूर्यवंशी ने जिस तरह से बल्ले और फील्डिंग दोनों से छाप छोड़ी है, उससे यह तय माना जा रहा है कि वह भविष्य में सीनियर टीम इंडिया के लिए भी बड़ा नाम बन सकते हैं।




