समस्तीपुर : स्थानीय पटेल मैदान स्थित इंडोर हॉल में 18 से 22 जनवरी तक समस्तीपुर जिला स्कूली एवं ओपेन बैडमिंटन चैंपियनशिप का आयोजन किया जाएगा। इस प्रतियोगिता का आयोजन समस्तीपुर जिला बैडमिंटन संघ के तत्वावधान में किया जा रहा है, जिसमें जिले भर के प्रतिभाशाली खिलाड़ी भाग लेंगे। प्रतियोगिता में स्कूली वर्ग के साथ-साथ ओपेन कैटेगरी के मुकाबले भी आयोजित किए जाएंगे।
जिला बैडमिंटन संघ के सचिव तरुण कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि प्रतियोगिता के सफल संचालन के लिए आयोजन समिति का गठन कर दिया गया है, जिसके संयोजक नवीन कुमार को बनाया गया है। उन्होंने बताया कि प्रतियोगिता को पारदर्शी और व्यवस्थित ढंग से कराने की पूरी तैयारी कर ली गई है।
स्कूली वर्ग के अंतर्गत अंडर क्लास छह, अंडर क्लास आठ और अंडर क्लास दस तक के बालक एवं बालिका वर्ग में एकल मुकाबले खेले जाएंगे। वहीं अंडर क्लास दस के बालक वर्ग में युगल मुकाबले भी आयोजित किए जाएंगे। इससे स्कूली स्तर के खिलाड़ियों को प्रतिस्पर्धात्मक माहौल में खेलने का अवसर मिलेगा और उनकी खेल प्रतिभा को पहचान मिलने में मदद मिलेगी।
ओपेन कैटेगरी के जूनियर वर्ग में अंडर-19 बालिकाओं के एकल मुकाबले तथा बालकों के एकल और युगल मुकाबले होंगे। इसके अलावा ओपेन कैटेगरी में पुरुषों के एकल और युगल मुकाबले, साथ ही वेटरन्स वर्ग के एकल एवं युगल मैच भी आयोजित किए जाएंगे। खास बात यह है कि इस बार अधिकारियों के लिए भी विशेष युगल मुकाबले रखे गए हैं, जिससे खेल के प्रति सभी वर्गों की भागीदारी सुनिश्चित हो सके।
सचिव तरुण कुमार ने बताया कि इस जिला चैंपियनशिप में खिलाड़ियों के प्रदर्शन के आधार पर ही समस्तीपुर जिला की जूनियर एवं सीनियर टीम का चयन किया जाएगा। चयनित खिलाड़ी आगामी बिहार राज्य बैडमिंटन चैंपियनशिप में समस्तीपुर जिले का प्रतिनिधित्व करेंगे।
उन्होंने बताया कि प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए अंतिम तिथि 16 जनवरी निर्धारित की गई है। इच्छुक खिलाड़ी समय पर अपना पंजीकरण करा लें ताकि उन्हें प्रतियोगिता में भाग लेने का अवसर मिल सके।
जिला बैडमिंटन संघ ने खिलाड़ियों, खेलप्रेमियों और अभिभावकों से अधिक से अधिक संख्या में उपस्थित होकर खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन करने की अपील की है। इस प्रतियोगिता से जिले में बैडमिंटन खेल को नई पहचान मिलने के साथ-साथ युवा खिलाड़ियों को आगे बढ़ने का एक मजबूत मंच मिलेगा।
सच के साथ खड़े हों —
स्वतंत्र पत्रकारिता का समर्थन करें।
Gaam Ghar
UPI ID: 7903898006@sbi
नोट: इस पोस्ट में Amazon Affiliate लिंक हो सकते हैं।






