भोजपुरी एंटरटेनमेंट : प्राकृतिक सौंदर्य की स्वर्ग कही जाने वाली कश्मीर की वादियों में एक बार फिर भोजपुरी संगीत की मधुर गूंज सुनाई दे रही है। वर्ल्डवाइड रिकॉर्ड्स भोजपुरी के बैनर तले हाल ही में रिलीज हुआ भोजपुरी रोमांटिक गीत ‘नाम बदनाम होता’ इन दिनों दर्शकों के बीच खासा चर्चा में है। एक्ट्रेस माही श्रीवास्तव और सिंगर गोल्डी यादव की सुपरहिट जोड़ी ने इस गाने के जरिए फैंस को भरपूर एंटरटेनमेंट दिया है।
हमारे व्हाट्सएप चैनल को फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें
यह गाना वर्ल्डवाइड रिकॉर्ड्स भोजपुरी के आधिकारिक यूट्यूब चैनल पर रिलीज किया गया है, जिसे सुनने और देखने के बाद संगीतप्रेमी इसकी तारीफ करते नहीं थक रहे हैं। खास बात यह है कि इस गीत की शूटिंग कश्मीर की खूबसूरत वादियों में की गई है, जहां ऊंचे-ऊंचे पहाड़, बहती नदियां और चारों ओर फैली बर्फ की सफेद चादर वीडियो को और भी भव्य बना रही है।
स्वतंत्र पत्रकारिता ज़िंदा रहे — इसमें आपका सहोयग चाहिए
वीडियो में माही श्रीवास्तव हल्के येलो रंग की साड़ी में नजर आ रही हैं। उनकी मोहक अदाएं और दिलकश अंदाज फैंस का दिल जीत रहा है। गाने में माही और उनके को-स्टार के बीच की शानदार केमिस्ट्री कश्मीर के लुभावने नजारों के बीच और भी आकर्षक लगती है। वहीं सिंगर गोल्डी यादव की मधुर आवाज ने गाने को एक अलग ही ऊंचाई पर पहुंचा दिया है।
वर्ल्डवाइड रिकॉर्ड्स प्रस्तुत इस भोजपुरी गीत के निर्माता रत्नाकर कुमार हैं। गीतकार पिंकू बाबा ने इसके बोल लिखे हैं, जबकि संगीतकार विनय विनायक ने सुरीला संगीत दिया है। वीडियो डायरेक्शन की कमान समीय मलिक ने संभाली है। डीओपी और एडिटर सैयद मुज़फ्फ़र हैं, जबकि डीआई रोहित सिंह ने किया है। असिस्टेंट डीओपी सज्जाद मलिक और लाइटिंग कैसर शब्बीर द्वारा की गई है। इस गाने के सभी अधिकार वर्ल्डवाइड रिकॉर्ड्स के पास सुरक्षित हैं।
गीत को लेकर एक्ट्रेस माही श्रीवास्तव ने कहा कि वर्ल्डवाइड रिकॉर्ड्स जैसी टॉप म्यूजिक कंपनी से जुड़ना उनके लिए सौभाग्य की बात है। उन्होंने कहा कि इस गाने की शूटिंग के दौरान पूरी टीम ने खूब मेहनत और मस्ती की, जिसका नतीजा दर्शकों को स्क्रीन पर देखने को मिल रहा है। वहीं सिंगर गोल्डी यादव ने भी वर्ल्डवाइड रिकॉर्ड्स से जुड़कर खुशी जाहिर करते हुए दर्शकों का आभार जताया।
कुल मिलाकर, ‘नाम बदनाम होता’ अपने शानदार लोकेशन, मधुर संगीत और बेहतरीन परफॉर्मेंस के चलते भोजपुरी दर्शकों के बीच तेजी से लोकप्रिय हो रहा है।




