Covid-19गयादरभंगानालंदापटनाबांकाबिहारमधुबनीमुजफ्फरपुरवैशालीसमाचार

राजधानी पटना तो  हॉट स्पॉट बना हुआ है

Coronavirus

बिहार में कोरोना तेजी से अपना पांव पसार रहा है। राजधानी पटना तो  हॉट स्पॉट बना हुआ है। पिछले 24 घंटे की यदि बात की जाए तो पटना में कोरोना के 1956 नए मामले सामने आए हैं। वही बिहार में कुल 4526 नए मामले आए हैं।

जिस प्रकार से कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़ रही है वह चिंताजनक हैं। राज्य में आज कुल 4526 नए कोरोना से संक्रमित पाए गए हैं। इनमें से सबसे ज्यादा राजधानी पटना में 1956 नए मरीजों की पहचान हुई है। बिहार में एक्टिव मरीजों की संख्या 12311 हो गयी है। स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी किए गये कोरोना के आंकड़ों पर यदि गौर करें तो अररिया में 23 नए मामले सामने आए हैं अरवल में 45, औरंगाबाद में 46, बांका 44, बेगूसराय 276, भागलपुर 53, भोजपुर 77, बक्सर 30, दरभंगा 73, पूर्वी चंपारण 88, गया 284 नए संक्रमित मिले हैं।

यह भी पढ़ें  बाराबंकी में प्रेम की ज्योति जलाने आई हैं अक्षरा सिंह विक्रांत सिंह राजपूत के साथ

गाम घर के फेसबुक पेज से जुड़े     

गाम घर के ट्विटर को फॉलो करें

वही गोपालगंज में 13, जमुई 67, जहानाबाद 61, कैमूर 16, कटिहार 53, खगड़िया 14, किशनगंज 51, लखीसराय 27, मधेपुरा 37, मधुबनी 58, मुंगेर 26, मुजफ्फरपुर 263, नालंदा 212, नवादा 22, पटना 1956, पूर्णिया 45, रोहतास 61, सहरसा 37, समस्तीपुर 61, सारण 110, शेखपुरा 5, शिवहर 15, सीतामढ़ी 90, सीवान 18, सुपौल 32, वैशाली 60, पश्चिम चंपारण 32, इसके अलावे दूसरे राज्य के 47 लोगों के सैंपल भी पॉजिटिव पाये गये हैं।

यह भी पढ़ें  एक समर्पित शिक्षक समर्थ साहित्यकार उपेन्द्र नारायण चौधरी "मधुप" जी का आकस्मिक निधन।

Gaam Ghar

Editor

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button