समस्तीपुर (उजियारपुर) : समस्तीपुर के पुलिस अधीक्षक अशोक मिश्रा ने गुरुवार को उजियारपुर थाना का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने विधि-व्यवस्था संधारण, थाना की कार्यप्रणाली एवं रिकॉर्ड संधारण की विस्तृत समीक्षा की। निरीक्षण के क्रम में एसपी ने थाना में संधारित विभिन्न पंजियों जैसे कि गुंडा पंजी, पासपोर्ट पंजी, आरटीआई पंजी, आगंतुक पंजी, मालखाना पंजी, महिला हेल्प डेस्क पंजी, लोक शिकायत पंजी, हाजत पंजी, वारंट इश्तिहार एवं कुर्की पंजी का सूक्ष्म अवलोकन किया।
एसपी ने सभी पंजियों को अद्यतन (अप-टू-डेट) रखने और उनमें किसी भी प्रकार की त्रुटि न होने देने का सख्त निर्देश दिया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने थानाध्यक्ष संजय कुमार सिंह तथा संबंधित अनुसंधानकर्ताओं के साथ लंबित कांडों की गहन समीक्षा की। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि लंबित मामलों का त्वरित निष्पादन प्राथमिकता के आधार पर किया जाए, ताकि पीड़ितों को समय पर न्याय मिल सके और कानून-व्यवस्था की स्थिति सुदृढ़ बनी रहे।
एसपी ने विशेष रूप से भूमि विवाद से जुड़े मामलों को गंभीरता से लेने और ऐसे विवादों के समाधान के लिए थाना स्तर पर नियमित बैठक आयोजित करने का निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि ऐसे मामलों में समय पर हस्तक्षेप कर संभावित अपराध को रोका जा सकता है। साथ ही, थाना क्षेत्र में सक्रिय दागियों की पहचान कर उनके सत्यापन की प्रक्रिया नियमित रूप से संचालित करने तथा उनकी गतिविधियों पर सतत निगरानी रखने के निर्देश भी दिए।
निरीक्षण के दौरान एसपी ने थाना परिसर की स्वच्छता, सुरक्षा व्यवस्था तथा अनुशासन का भी जायजा लिया। उन्होंने पुलिस कर्मियों को ईमानदारी, अनुशासन एवं तत्परता के साथ अपने कर्तव्यों के निर्वहन की सख्त हिदायत दी। उन्होंने यह भी कहा कि जनता की शिकायतों का संवेदनशीलता के साथ त्वरित निवारण पुलिस की प्राथमिक जिम्मेदारी है। एसपी के इस निरीक्षण से थाना परिसर में सक्रियता और जवाबदेही बढ़ने की उम्मीद जताई जा रही है।