समस्तीपुर: आज वारिसनगर अंचल के ग्राम पंचायत सरकार भवन मोहिउद्दीनपुर में वारिसनगर अंचल के सभी ग्राम कचहरी के नव निर्वाचित सरपंचों ने अंचल स्तर पर आज दिंनाक 23 जनवरी को बैठक कर सरपंच संघ का निर्माण कर गठन किया गया और उपस्थित सरपंचों ने सरपंच संघ का चुनाव की गयी।
जिसमें सर्व सम्मति से सरपंच संघ की 11 सदस्यकमिटी का निर्माण की गयी जिसमें सर्व सम्मति से प्रखंड अध्यक्ष पद के रुप में श्रीमती शिवकुमारी देवीको चुना गया सचिव पद के रुप में श्री दिगम्बर कुमार राय,एवं कोषाध्यक्ष पद के रुप में श्रीमती चंदा देवी को चुना गया.
और कमिटी सदस्य के रुप में प्रितीलता देवी, मधु कुमारी, कुमकुम कुमारी, उमेश यादव,अर्चना देवी,मोहम्मद जब्बार,महेश,सहनी, मनोज कुमार पासवान कमिटी सदस्य के रुप में चुना गया।और फैसला लिया गया समाज के सोषित पिडि़त कमजोर वर्ग को अपने-अपने ग्राम कचहरी से न्याय दिलाने की हर संभव प्रयासरत संघ की ओर से की जाएगी।