BollywoodDigitalमनोरंजनसमाचार

कैमरे के पास आते ही हुईं ऊ’प्स मो’मेंट का शिकार जहान्वी कपूर

जहान्वी कपूर का दिख गया प्रा’इ’वे’ट पा’र्ट पार्टी में

Entertainment : करण जौहर (Karan Johar) की पार्टी में कई हसीनाएं छोटे-छोटे कपड़े पहनकर आईं. कुछ के कपड़े इतने ज्यादा छोटे थे कि वो खुद ही उन्हें बार-बार नीचे खींचते दिखीं तो कई हसीनाएं इतने ज्यादा रिवीलिंग कपड़े पहनकर पार्टी में पहुंच गईं कि उनके कपड़े ही खिसक गए. इस पार्टी में बाकी हीरोइनों की तरह जाह्नवी कपूर भी रिवीलिंग कपड़े पहनकर आई थीं. लेकिन कैमरे में उनका ऊप्स मोमेंट कैद हो गया.

पहना रिवीलिंग पिंक शिमरी गाउन इस खास मौके पर जाह्नवी कपूर (Janhvi Kapoor) पिंक कलर का थाई स्लिट गाउन पहनकर पहुंची थीं. एक्ट्रेस की ये ड्रेस ना केवल डीप नेक की वजह से रिवीलिंग थी बल्कि बैकलेस भी थी. ऐसे पूरा किया लुक अपने इस लुक को पूरा करने के लिए जाह्नवी कपूर (Janhvi Kapoor) हाई हील्स पहने हुई थीं. इसके साथ ही एक्ट्रेस लाइट मेकअप के साथ ओपन हेयर की हुई थीं. जिसमें वो बला की खूबसूरत लग रही थीं.

यह भी पढ़ें  पुरी पीठाधीश्वर शंकराचार्य के महिषी आगमन पर कांग्रेस नेता ने जताया हर्ष 

कैमरे के पास आते ही कैद हुआ ऊप्स मोमेंट
करण जौहर की पार्टी में जाह्नवी कपूर (Janhvi Kapoor) जैसे ही पहुंचीं तो सभी की नजरें उन पर अटक गईं. कैमरे के सामने पोज देने के लिए जाह्नवी इस रिवीलिंग ड्रेस में जैसे ही कैमरे के पास से गुजरी तो साइड से ड्रेस का हल्का सा उठा होने की वजह से उनका ऊप्स मोमेंट कैमरे में कैद हो गया और एक्ट्रेस का वीडियो सुर्खियों में आ गया.

यह भी पढ़ें  बिहार विधानसभा उपाध्यक्ष श्री महेश्वर हजारी ने कहा निवर्तमान विधासभा अध्यक्ष श्री विजय कुमार सिन्हा ने दलित होने नाते मेरे साथ किया भेदभाव

खुद भी शेयर की तस्वीरें : – खास बात है कि जाह्नवी कपूर ने करण जौहर की पार्टी के लुक की तस्वीरें खुद भी सोशल मीडिया पर शेयर की हैं. इन तस्वीरों को एक्ट्रेस ने जैसे ही शेयर किया तो फैंस उनके लुक की जमकर तारीफ करने लगे.

यह भी पढ़ें  शादी की खरीदारी करने निकले व्यक्ति को उत्पाद विभाग की टीम ने उठाया 
Advertisement
Advertisement

फिल्में : – जाह्नवी कपूर (Janhvi Kapoor) ने फिल्म ‘धड़क’ से अपने करियर की शुरुआत की थी, जिसमें उनकी जोड़ी ईशान खट्टर के साथ नजर आई. फिल्म में उनकी एक्टिंग की जमकर तारीफ हुई. इन दिनों जाह्नवी कपूर के पास ‘बवाल’, ‘बॉम्बे गर्ल’, ‘रणभूमि’, ‘गुड लक जेरी’, ‘दोस्ताना 2’ और ‘तख्त’ जैसी एक से बढ़कर एक फिल्में हैं.

Advertisement

Gaam Ghar

Editor

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button