बिहारराजनीतिसमस्तीपुरसमाचार

समस्तीपुर राजद कार्यालय में आपात बैठक

समस्तीपुर: कर्पूरी आश्रम स्थित जिला राजद कार्यालय पर एक आपात बैठक आयोजित की गयी l अध्यक्षता राजद के जिला प्रधान महासचिव विपीन सहनी ने की l बैठक के उपरांत प्रेस वार्ता को सम्बोधित करते हुए जिला प्रधान महासचिव विपीन सहनी ने कहा कि विगत दिनों जिला परिषद के कुछ सदस्यों द्वारा राजद जिलाध्यक्ष रोमा भारती के खिलाफ निन्दा प्रस्ताव लाना बेहद अशोभनीय, अमर्यादित तथा निंदनीय है l

यह भी पढ़ें  उजियारपुर थानाध्यक्ष का शराब तश्करों से सांठ-गांठ - भाकपा-माले ।

जिला राजद इसकी तीव्र निंदा करती है l उन्होंने कहा कि पूरी पार्टी रोमा भारती जी के साथ मजबूती से खड़ी है l आज आयोजित किए गये जिला राजद की बैठक में पारित प्रस्ताव की जानकारी देते हुए विपीन सहनी ने कहा कि वैसे जिला पार्षद जो राजद में है तथा राजद जिलाध्यक्ष के खिलाफ निन्दा प्रस्ताव के समय मौजूद थे उन पर कार्रवाई की जाएगी व उन्हें दल से निष्काषित किया जायेगा l

यह भी पढ़ें  बिहार के नए डीजीपी के आदेश का खानपुर थाना क्षेत्र में कितना होगा असर
Advertisement
Advertisement

उन्हें राजद की किसी बैठक या सभा में शामिल होने की अनुमति नहीं दी जाएगी l भष्ट व अकर्मण्य अभियंता के खिलाफ राजद का संघर्ष जारी रहेगा l

Gaam Ghar WhatsApp Chainnel

बैठक को प्रदेश महासचिव फैजुर रहमान फैज , वरीय उपाध्यक्ष चंद्रिका प्रसाद सिह, प्रोफेसर राजेन्द्र भगत , रामवरन महतो , रामविनोद पासवान , सत्यविन्द पासवान , ललन यादव , नगर पार्षद पिंकी राय, राजेश्वर महतो , नसीम अब्दुल्लाह , लाल बहादुर पंडित , विश्वनाथ राम, तबरेज आलम , प्रमोद राय, गंगा यादव , रामस्वार्थ यादव , मदन राय, जगदीश राय, रविन्द्र यादव , राकेश राय, जयशंकर राय,अर्चना कुमारी , अनीता देवी , जितेन्द्र राय, रोशन यादव , रामश्रेष्ठ यादव , इकबाल युसूफ , पंचा देवी , रामचन्द्र यादव आदि मौजूद थे.

Gaam Ghar

Editor

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button