समस्तीपुर : केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) की 10वीं और 12वीं बोर्ड परीक्षा 2026 के आयोजन को लेकर समस्तीपुर जिला शिक्षा विभाग ने तैयारी तेज कर दी है। विभाग की ओर से जिले में बोर्ड परीक्षा के लिए 11 परीक्षा केंद्रों का प्रस्ताव तैयार कर सीबीएसई बोर्ड को भेजा गया है। बोर्ड से अंतिम स्वीकृति मिलने के बाद इन परीक्षा केंद्रों की आधिकारिक सूची जारी की जाएगी।
इधर, सीबीएसई ने परीक्षा प्रक्रिया को पूरी तरह नकल-विहीन, पारदर्शी और सुरक्षित बनाने की दिशा में बड़ा कदम उठाते हुए एक नई सीसीटीवी पॉलिसी लागू कर दी है। इस पॉलिसी के तहत जिन स्कूलों को बोर्ड परीक्षा केंद्र बनाया जाएगा, वहां के सभी परीक्षा कक्षों में सीसीटीवी कैमरे की व्यवस्था अनिवार्य होगी। जिन विद्यालयों में यह सुविधा उपलब्ध नहीं होगी, उन्हें बोर्ड परीक्षा केंद्र के रूप में मान्यता नहीं दी जाएगी।
सीबीएसई अधिकारियों के अनुसार, इस व्यवस्था से परीक्षा में पारदर्शिता बढ़ेगी और अनुचित साधनों पर रोक लगेगी। इससे छात्रों और अभिभावकों का परीक्षा प्रणाली पर भरोसा और मजबूत होगा।
इसी बीच सीबीएसई ने वर्ष 2026 की बोर्ड परीक्षाओं की तिथि और टाइम टेबल की भी घोषणा कर दी है। बोर्ड की 10वीं और 12वीं दोनों परीक्षाएं 17 फरवरी 2026 से शुरू होंगी। इस शैक्षणिक सत्र की एक खास बात यह भी है कि सीबीएसई वर्ष में दो बार बोर्ड परीक्षा आयोजित करेगा। इनमें से पहली परीक्षा सभी छात्रों के लिए अनिवार्य होगी, जबकि दूसरी परीक्षा सुधार (इम्प्रूवमेंट) या अवसर के रूप में आयोजित की जाएगी।
जिला शिक्षा विभाग ने विद्यालयों को निर्देश दिया है कि वे समय रहते सीसीटीवी व्यवस्था पूरी करें और बोर्ड के दिशा-निर्देशों का पालन सुनिश्चित करें, ताकि परीक्षा प्रक्रिया सुचारु रूप से संचालित हो सके।



