पटना : वार्षिक खेल कार्यक्रम 2025-26 के अंतर्गत खेल विभाग, बिहार एवं बिहार राज्य खेल प्राधिकरण के संयुक्त तत्वावधान में जिला प्रशासन, पटना द्वारा आयोजित राज्य स्तरीय (अंतर्जिला) विद्यालय बास्केटबॉल बालिका प्रतियोगिता का सोमवार को पाटलिपुत्र खेल परिसर, कंकड़बाग में भव्य शुभारंभ हुआ। प्रतियोगिता में अंडर-14, अंडर-17 और अंडर-19 आयु वर्ग की टीमें हिस्सा ले रही हैं।
शानदार उद्घाटन, खेल भावना का संदेश
प्रतियोगिता का विधिवत उद्घाटन उप विकास आयुक्त, पटना श्री समीर सौरभ (भा.प्र.से.) ने विशिष्ट अतिथियों श्रीमती जागृति प्रभात (वरीय उप समाहर्ता, पटना), श्री रवींद्र नाथ चौधरी (कार्यकारी निदेशक, बिहार राज्य खेल प्राधिकरण) और श्री लोकेश कुमार झा (जिला जनसम्पर्क पदाधिकारी, पटना) के साथ ध्वजारोहण एवं गुब्बारा उड़ाकर किया।
उद्घाटन के दौरान मुख्य अतिथि श्री समीर सौरभ ने खिलाड़ियों को प्रेरित करते हुए कहा कि
“जीत या हार खेल का हिस्सा है, लेकिन आपकी खेल भावना, अनुशासन और सीख ही आपकी वास्तविक जीत है। मैदान में पूरे उत्साह और सम्मान के साथ खेलें।”
विशिष्ट अतिथि श्रीमती जागृति प्रभात ने कहा कि आज महिलाएँ और बालिकाएँ हर क्षेत्र में उत्कृष्ट प्रदर्शन कर रही हैं और इस प्रतियोगिता में भाग लेने वाली खिलाड़ी भी भविष्य में बड़ी उपलब्धियाँ हासिल करेंगी।
खेल प्राधिकरण के कार्यकारी निदेशक श्री रवीन्द्र नाथ चौधरी ने बताया कि युवाओं और खिलाड़ियों के लिए अनेक खेल योजनाएँ चलाई जा रही हैं, जिनका लाभ लेकर खिलाड़ी अपने खेल को निखार सकते हैं।
जिला जनसंपर्क पदाधिकारी श्री लोकेश कुमार झा ने कहा कि खेल समाज में अनुशासन, टीमवर्क, नेतृत्व और धैर्य जैसी महत्वपूर्ण जीवन-सीख देता है और ऐसे आयोजन समाज को सकारात्मक दिशा प्रदान करते हैं।
सभी अतिथियों का स्वागत ओम प्रकाश, जिला खेल पदाधिकारी, पटना ने हरित पौधा व स्मृति चिन्ह प्रदान कर किया।
कार्यक्रम का संचालन अभिषेक कुमार (एन.आई.एस. प्रशिक्षक) ने किया और सभी खिलाड़ियों को सुश्री अनुष्का प्रिया ने खेल भावना एवं नियमों के पालन की शपथ दिलाई।
पहले दिन के मुकाबलों में दमदार प्रदर्शन
प्रतियोगिता के पहले दिन तीन महत्वपूर्ण मुकाबले खेले गए।
अंडर-19 वर्ग में—
- पटना ने भागलपुर को 15-9 से हराया।
- मुजफ्फरपुर ने गया जी को 19-11 से मात दी।
अंडर-17 वर्ग में—
- गया जी की टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए भोजपुर को 20-8 से हराया।
इस प्रतियोगिता में 09 जिलों की चयनित टीमें विभिन्न आयु वर्ग में भाग ले रही हैं।
बिहार राज्य खेल प्राधिकरण ने आयोजन के लिए 10 दक्ष तकनीकी अधिकारियों की प्रतिनियुक्ति की है। प्रतिभागियों के आवास और भोजन की व्यवस्था पाटलिपुत्र खेल परिसर के खेल छात्रावास में की गई है।
इस अवसर पर श्री आनंदी कुमार (क्रीड़ा कार्यपालक), किरण कुमार झा, धीरेन्द्र पासवान, दीपक कुमार, सुधांशु रंजन सहित विभिन्न जिलों के टीम प्रभारी एवं गणमान्य लोग उपस्थित थे।
राज्य स्तरीय यह प्रतियोगिता बालिकाओं में खेल भावना को बढ़ावा देने के साथ-साथ उन्हें भविष्य के लिए तैयार करने का एक महत्वपूर्ण प्रयास साबित हो रही है।




