पदयात्रा के जरिए समाजवादी प्रत्याशी जारा खान का जनसंपर्क तेज
मुंबई : अंधेरी पश्चिम क्षेत्र के वार्ड क्रमांक 61 से समाजवादी पार्टी की प्रत्याशी फिरदोस बानो उर्फ जारा खान इन दिनों पदयात्रा के माध्यम से चुनाव प्रचार कर रही हैं। वे घर-घर जाकर मतदाताओं से सीधा संवाद कर रही हैं और लोगों की समस्याओं को नजदीक से समझने का प्रयास कर रही हैं।
हमारे व्हाट्सएप चैनल को फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें
जनसंपर्क के दौरान जारा खान ने कहा कि वे पिछले कई वर्षों से समाजवादी पार्टी की कार्यकर्ता रही हैं और वार्ड 61 की जमीनी समस्याओं से भली-भांति परिचित हैं। उन्होंने कहा कि अब जब वे रोज़ इस क्षेत्र में घूम रही हैं तो साफ़ दिख रहा है कि यहां की जनता मूलभूत सुविधाओं के लिए लगातार संघर्ष कर रही है।
स्वतंत्र पत्रकारिता ज़िंदा रहे — इसमें आपका सहोयग चाहिए सहोयग करने के लिए यहाँ क्लिक करें
उन्होंने बताया कि लोगों ने उन्हें पीने के पानी की किल्लत, गटर-नालों की बदहाल स्थिति, सार्वजनिक शौचालयों की कमी, चाल और गलियों की खराब हालत, बरसात में जलजमाव और साफ-सफाई की गंभीर समस्याओं से अवगत कराया है। इन समस्याओं के कारण आम लोगों का दैनिक जीवन प्रभावित हो रहा है।
गूगल न्यूज़ पर फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें
जारा खान ने कहा कि यदि जनता ने उन्हें मौका दिया तो उनकी प्राथमिकता झोपड़पट्टियों में पर्याप्त संख्या में शौचालयों का निर्माण, ड्रेनेज लाइनों का नवीनीकरण, जलनिकासी व्यवस्था को मजबूत करना और पीने के पानी की समस्या का स्थायी समाधान करना होगा।
समाजवादी पार्टी के स्थानीय नेता कमलेश यादव ने भी कहा कि वार्ड 61 की जनता लंबे समय से बुनियादी सुविधाओं से वंचित है और अब बदलाव चाहती है। उन्होंने भरोसा दिलाया कि पार्टी की जीत के बाद क्षेत्र की समस्याओं का प्राथमिकता के आधार पर समाधान किया जाएगा।
वार्ड 61 में मराठीभाषी, उत्तर भारतीय, मुस्लिम और दलित वर्ग के मतदाताओं की बड़ी संख्या है। ऐसे में जारा खान की पदयात्रा को सभी वर्गों से सकारात्मक प्रतिक्रिया मिल रही है और चुनावी माहौल धीरे-धीरे गर्माता नजर आ रहा है।




