शिवाजीनगर/समस्तीपुर : प्रखंड अंतर्गत भटौरा पंचायत स्थित प्राथमिक विद्यालय पुरन्दाही का संयुक्त रूप से निरीक्षण वारिसनगर के विधायक मांजरिक मृणाल एवं पूर्व विधायक अशोक कुमार मुन्ना द्वारा किया गया। निरीक्षण के दौरान यह सामने आया कि वर्षों से विद्यालय भवन के अभाव में पठन-पाठन व्यवस्था गंभीर रूप से प्रभावित हो रही है।
हमारे व्हाट्सएप चैनल को फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें
विद्यालय में उपस्थित प्रधान शिक्षिका नीलू कुमारी एवं ग्रामीणों ने जनप्रतिनिधियों को बताया कि वर्ष 2012 में तत्कालीन मुख्यमंत्री नीतीश कुमार द्वारा विद्यालय भवन की नींव रखी गई थी, लेकिन अब तक भवन का निर्माण नहीं हो सका है। भवनहीन विद्यालय होने के कारण बच्चों की पढ़ाई अस्थायी व्यवस्था में कराई जा रही है।
स्वतंत्र पत्रकारिता ज़िंदा रहे — इसमें आपका सहोयग चाहिए
ग्रामीणों, पंचायत की मुखिया सरिता कुमारी एवं समाजसेवी नीतीश कुमार उर्फ युवराज के सहयोग से टाट-फूस से अस्थायी शिक्षालय बनाकर किसी तरह शैक्षणिक कार्य संचालित किया जा रहा है। स्थानीय लोगों ने बताया कि बरसात के दिनों में जलजमाव, तेज धूप और शीतलहर के समय बच्चों एवं शिक्षकों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ता है, जिससे बच्चों की नियमित उपस्थिति भी प्रभावित होती है।
गूगल न्यूज़ पर फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें
निरीक्षण के दौरान विधायक मांजरिक मृणाल ने समस्या को गंभीरता से लेते हुए शीघ्र विद्यालय भवन निर्माण के लिए संबंधित विभाग से पहल करने का आश्वासन दिया। उन्होंने कहा कि बच्चों को बेहतर शैक्षणिक वातावरण उपलब्ध कराना सरकार की प्राथमिकता है और इस दिशा में ठोस कदम उठाए जाएंगे।




