Digitalमनोरंजनसमाचार

ब्लॉकबस्टर हुई 1920 हॉरर्स ऑफ द हार्ट … सक्सेस पार्टी में जमकर लगे ठुमके

1920 Horrors of the Heart became a blockbuster

Entertainment: विगत 23 जून को महेश भट्ट व आनंद पंडित प्रेजेंट्स फ़िल्म 1920 हॉरर्स ऑफ द हार्ट रिलीज़ हुई । इस फ़िल्म को एम रमेश की लक्ष्मी गणपति फिल्म्स स्टूडियो ने वर्ल्डवाइड रिलीज़ किया है । फ़िल्म अभी भी दूसरे हफ़्ते में बेहतर प्रदर्शन कर रही है ।
इसके साथ ही जून महीने में बॉलीवुड ने पहली सुपरहिट फिल्म 1920 हॉरर्स ऑफ द हार्ट के रूप में दिया है ।

advertisement
Advertisement

कम लागत में बनी इस कन्टेन्ट प्रधान हॉरर फिल्म ने पहले हफ़्ते में ही तगड़ी कमाई करते हुए लगभग 12 करोड़ से ऊपर का नेट व्यवसाय किया है और अभी भी दूसरे हफ़्ते में पैन इंडिया में लगभग 490 थियेटरों में सक्सेसफुली चल रही है । उम्मीद है कि जल्द ही यह फ़िल्म 20 करोड़ के आंकड़े को भी पार कर देगी। मुम्बई के एक पांच सितारा होटल में इस फ़िल्म के सक्सेसफुल होने पर एक शानदार पार्टी दी गई ।

यह भी पढ़ें  18 सुत्री मांगो के समर्थन मे प्रारंभिक शिक्षक संघ ने दिया एक दिवसीय धरना-प्रदर्शन
Advertisement
Advertisement

इस पार्टी में फ़िल्म से जुड़े कलाकार व तकनीशियन के साथ साथ फ़िल्म इंडस्ट्री की जानी मानी हस्तियों ने भी शिरकत किया । इस मौके पर सेलिब्रिटी क्रिकेट लीग (सीसीएल) भोजपुरी दबंग्स क्रिकेट टीम के मालिक आनंद बिहारी यादव मौजुद थे । फ़िल्म 1920 हॉरर्स ऑफ द हार्ट को विक्रम भट्ट की बेटी कृष्णा भट्ट ने निर्देशित किया है, जिसमें बालिका वधु से घर घर पहचान बना चुकी अविका गौर, दानिश पंडोर व राहुल देव की मुख्य भूमिका है । इस फ़िल्म के निर्माता हैं डॉ खवारे, राकेश जुनेजा और श्वेताम्बरी भट्ट ।

Advertisement

इस फ़िल्म के एसोसिएट प्रोड्यूसर दिलीप सोनी जायसवाल व संजय सिंह हैं । इन दोनों की ही कड़ी मेहनत व जुनून के फलस्वरूप सही समय पर फिल्म रीलिज हो पाई और आज इतने बड़े पैमाने पर सफलता के झंडे गाड़े हैं । आनन्द पंडित मोशन पिक्चर के क्रिएटिव हेड राहुल वी दुबे हैं ,जिन्होंने पूरी मार्केटिंग और रिलीज़ को प्लान किया ।

यह भी पढ़ें  राष्ट्रीय भाजपा महिला मोर्चा की बैठक मे प्रदेशाध्यक्ष लाजवंती झा ने किया संबोधित 

लक्ष्मी गणपति फिल्म्स स्टूडियो के मालिक एम रमेश को इस फ़िल्म के एसोसिएट प्रोड्यूसर संजय सिंह ने मैजिशियन का नाम दिया । मुम्बई में आयोजित इस फ़िल्म के सक्सेस पार्टी में महेश भट्ट , विक्रम भट्ट, आनन्द पंडित, अविका गौर, राहुल देव, अवतार गिल, प्रणव वत्स, एलजीएफ स्टूडियोज़ की टीम, एपीएमपी की टीम, पैन इंडिया के डिस्ट्रीब्यूटर सहित अन्य सेलिब्रिटी भी शामिल हुए।

यह भी पढ़ें  आज का पंचांग एवं राशिफल - आचार्य धीरज द्विवेदी "याज्ञिक"

आख़िर में दिलीप सोनी जायसवाल व संजय सिंह ने सभी लोगों को पार्टी में शिरकत करने के लिए धन्यवाद किया। इस फ़िल्म के पीआरओ संजय भूषण पटियाला है ।

Gaam Ghar

Editor

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button