बिहार

पटना CTET परीक्षा को लेकर जागरूक दिखी महिला। करी ठंड के बीच परीक्षा केंद्र पर पहुंचे परीक्षार्थी।

केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा 2021 (CTET 2021) परीक्षा को लेकर महिलाओं में दिखा खासा उत्साह , आज सुबह करी ठंड के बीच परीक्षा केंद्र पर पहुंचे परीक्षार्थी। आपको बताते चले कि सीटीईटी परीक्षा जो अभी चल रही है , उसे ऑनलाइन माध्यम से परीक्षा ली जा रही है, हाल ही में पिछले परीक्षा 16 दिसंबर की दूसरी पाली एवम 17 दिसंबर की दोनो पालियों की परीक्षा कुछ तकनीकी खराबी के कारण रद कर दिया गया था। सीटीईटी जल्द इस की अगली तारीख तय करेगी। कंप्यूटर आधारित मोड (ऑनलाइन) में केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा (सीटीईटी) आयोजित करने की जिम्मेदारी मेसर्स टीसीएस लिमिटेड को सौंपी गई है।

परीक्षा केंद्र पर प्रवेश के समय तक परीक्षार्थियों में लगा रहा काफी समय तक भागदौड़ ।
कारण यह बना की कई परीक्षार्थी अपना आईडी प्रूफ नही ले पाए जिसके वजह से उन्हें परीक्षा केंद्र में नही शामिल होने दिया , फिर उन्हे तत्काल में जाकर नया आधार कार्ड निकलवाना पड़ा । जिससे इनको अपने जेब को भी ढीली करनी पड़ी। परीक्षा केंद्र पर ऑनलाइन दुकान लगाकर बैठे कर्मियों द्वारा लगातार परीक्षार्थी से पैसा ऐंठने का काम जारी रहा।
जानकारी के लिए आपको बता दें कि जब आप प्रवेश पत्र डाउनलोड करते हैं, तो उसके निर्देश में साफ साफ लिखा हुआ है, आपके पास प्रवेश पत्र के साथ साथ आपका एक फोटो प्रूफ आईडी रखना अनिवार्य है।

यह भी पढ़ें  क्राई-"चाइल्ड राइट्स एण्ड यु" तथा क्वेस्ट एलायंस के "आनंदशाला"

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button