पटना : वेब पत्रकारिता के क्षेत्र में अग्रणी संस्था वेब जर्नलिस्ट्स एसोसिएशन ऑफ इंडिया (WJAI) की विस्तारित राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक शनिवार को राजधानी पटना के होटल अंब्रेला में संपन्न हुई। इस महत्वपूर्ण बैठक की अध्यक्षता राष्ट्रीय अध्यक्ष आनंद कौशल ने की, जबकि संचालन की जिम्मेदारी राष्ट्रीय महासचिव डॉ. अमित रंजन ने निभाई।
बिहार प्रदेश इकाई समेत सभी जिला कमिटी भंग
बैठक में सर्वसम्मति से बिहार प्रदेश कमिटी और उससे जुड़ी सभी जिला इकाइयों को तत्काल प्रभाव से भंग कर दिया गया। यह फैसला संगठन के कार्यों में पारदर्शिता और समन्वय स्थापित करने के उद्देश्य से लिया गया।
नई जिम्मेदारियों का वितरण: मनोकामना सिंह बने संयोजक
बिहार में संगठन को मजबूती देने के लिए मनोकामना सिंह को बिहार का संयोजक, नमन मिश्रा को सह संयोजक और राजू नारायण पाठक को समन्वयक नियुक्त किया गया है। इनके नेतृत्व में बिहार प्रभारी मधूप मणि पिक्कू की देखरेख में नए सदस्यता अभियान और जिला स्तर पर नई कमिटियों का गठन किया जाएगा।
संगठन विस्तार की दिशा में रणनीतिक निर्णय
बैठक में उन राज्यों में भी संगठन के विस्तार की रणनीति तैयार की गई जहां अभी तक कमिटियां गठित नहीं हुई हैं। साथ ही, अन्य राज्यों की कमिटियों के साथ बेहतर समन्वय स्थापित करने पर बल दिया गया।
वित्तीय पारदर्शिता पर जोर
राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष मंजेश कुमार ने 2024-25 के वित्तीय वर्ष और वर्तमान वित्तीय स्थिति का विस्तृत प्रतिवेदन प्रस्तुत किया। संगठन की उपलब्धियों और भविष्य की योजनाओं पर भी चर्चा हुई।
स्थापना दिवस और आगामी कार्यक्रमों की घोषणा
बैठक में यह भी निर्णय लिया गया कि दिसंबर के अंतिम सप्ताह में WJAI का दो दिवसीय स्थापना दिवस समारोह आयोजित किया जाएगा। इसके अतिरिक्त, दिल्ली प्रदेश इकाई द्वारा जुलाई-अगस्त में प्रस्तावित कार्यक्रम को भी राष्ट्रीय कार्यकारिणी से स्वीकृति मिली। साथ ही, आगामी बैठक में राष्ट्रीय कार्यकारिणी चुनाव की घोषणा किए जाने पर भी सहमति बनी।
राष्ट्रीय अध्यक्ष और महासचिव के विचार
राष्ट्रीय अध्यक्ष आनंद कौशल ने कहा, “स्वतंत्र एवं निष्पक्ष पत्रकारिता को बढ़ावा देना हमारा मुख्य लक्ष्य है। WJAI वेब मीडिया के लिए भारत सरकार से निबंधित सबसे बड़ी स्व-नियामक संस्था है, और हमें गर्व है कि हमने वेब मीडिया को राष्ट्रीय पहचान दिलाने की दिशा में ऐतिहासिक सफलताएं हासिल की हैं।”
वहीं राष्ट्रीय महासचिव डॉ. अमित रंजन ने कहा, “हम वेब मीडिया की पहचान को मजबूत करने के लिए लगातार प्रयासरत हैं। संगठन के सभी सदस्यों को MIB द्वारा जारी दिशा-निर्देशों और WJAI के ‘डूज़ एंड डोंट्स’ का कड़ाई से पालन करना अनिवार्य है।”
बैठक में शामिल प्रमुख पदाधिकारी
इस बैठक में राष्ट्रीय उपाध्यक्ष डॉ. लीना, राष्ट्रीय सचिव चंदन कुमार, मधुप मणि पीकू, विवेक कुमार यादव, संयुक्त सचिव मिथिलेश मिश्रा, नलिनी भारद्वाज, कार्यालय सचिव अकबर इमाम, सह कोषाध्यक्ष मनोकामना सिंह, सह कार्यालय सचिव राम बालक राय, राजू नारायण पाठक, विजय कुमार सिन्हा, गणपत आर्यन, आदित्य झा, बालकृष्ण, शुभम समेत कई सदस्य उपस्थित रहे।