Digitalखेलपटनाबिहारसमस्तीपुरसमाचार

खेल दिवस के पूर्व संध्या पर 23वाँ बिहार सम्मान समारोह 2023 मे समस्तीपुर के तीन सामाजिक कार्यकर्ता हुए सम्मानित

 अधिवक्ता संजय कुमार बबलू अधिवक्ता संजू शर्मा एवं युवा समाजसेवी मोहम्मद एजाज 

समस्तीपुर : बिहार विकलांग खेल अकादमी, पैरालिम्पिक कमिटी ऑफ बिहार, स्पेश ओलम्पिक्स बिहार, बिहार सिविल सोसाईटीज, समर्पण, चाईल्ड कन्सर्न, बिहार संघ बिहफ स्पार्ट एसोसिएशन, बिहार एसोसिएशन ऑफ पर्सन विथ डिसएबिलिटिज, इण्डियन स्पोर्टस फेडरेशन ऑफ ऑटिज्म, इण्डिय स्पोर्टस फेडरेशन ऑफ सेरेब्रल पाल्सी, एक्शन फॉर ऑल, तलाश, पाटलीपुत्रा पैरेन्ट्स एसोसिएशन एवं बिह थैलेसिमिया पैरेन्ट्स एसोसिएशन के संयुक्त तत्वाधान में राष्ट्रीय खेल दिवस के पूर्व संध्या पर अपराहण 2 बजे से 23वां बिहार सम्मान समारोह 2023 का आयोजन स्काडा बिजन सेंटर, सोन भवन, वीरचंद पटेल पथ, पटना में किया गया।

Advertisement
Advertisement

इस समारोह में बिहार एनजीओ संघ सह प्रगति आदर्श सेवा केंद्र दूधपूरा समस्तीपुर के सचिव अधिवक्ता संजय कुमार बबलू संजना संकल्प फाउंडेशन की सचिव सह व्यवहार न्यायालय समस्तीपुर की अधिवक्ता संजू शर्मा एवं एकता युवा मंडल सैदपुर कल्याणपुर समस्तीपुर के संस्थापक सचिव मोहम्मद एजाज को उद्योग मंत्री समीर कुमार महासेठ नि :शक्त आयोग के पूर्व आयुक्त डॉ शिवाजी कुमार आदि ने समाज सेवा के क्षेत्र में बेहतर कार्य करने के लिए सम्मानित किया।

इस कार्यक्रम में पूरे देश के खेल प्रशिक्षक, समाजसेवी एवं इनसे जुड़े लोगों की मोमॅटो, अंगवस्त्र एवं प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किए गए। 23वी बिहार सम्मान समारोह के मुख्य अतिथि माननीय श्री तेजस्वी प्रसाद यादव (उप मुख्यमंत्री बिज्ञा सरकार) विशिष्ट अतिथि श्री समीर कुमार महासेठ (उद्योग मंत्री, बिहार सरकार सह बिहार विकलांग खेल अकादमी), शिवाजी कुमार (पूर्व राज्य आयुक्त दिव्यागजन, बिहार सरकार के द्वारा संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर बिहार सम्मान समारोह का शुभारंभ किया गया।

यह भी पढ़ें  विभूतिपुर थानाध्यक्ष आनंद कुमार कश्यप ने लाखों की अंग्रेजी शराब नष्ट की
Advertisement

साथ ही श्री सुमित कुमार (डिप्टी सेक्रेटरी समाजकल्याण विभाग) अजय यादव (समाजसेवी) डॉ राजीव गंगोल (अध्यक्ष, पाटलीपुत्रा पेरेन्टस एसोसिएशन) श्रीमति मधु श्रीवास्तव (सचिव बिहार सिविल सोसाईटी फोरम), डॉ० कतु रंजन (मानवाधिकार विशेषज्ञ) सुलेखा कुमारी (सचिव समर्पण), संदी कुमार (सचिव, बिहार दिव्यांग खेल अकादमी), संतोष कुमार सिन्हा (प्रोग्राम मैनेजर), सुगन्ध नारायण प्रसाद (कार्य समन्वयक), लक्ष्मीकान्त कुमार (कार्यक्रम समन्वयक), अजली कुमारी, नीतु कुमारी, शेखर चौरसिया, आलन साथ वाड़ी राष्ट्रीय अन्तर्राष्ट्रीय दिव्यांग खिलाड़ी खेल प्रशिक्षक, समाजसेवी, प्रोफेशनल, अभिभावकरण, प्रोफेश दिव्यांगजन एवं गणमान्य लोग उपस्थित थे।

यह भी पढ़ें  पति के निधन के कुछ घंटों बाद पत्नी ने भी दुनिया को कहा अलविदा

23 वीं बिहार सम्मान समारोह 2023 में कुल 30 वर्गों में 181 प्रतिभागियों को सम्मानित किया गया।ज्ञात हो कि यह राष्ट्रीय स्तर का सम्मान समारोह दिव्यांगजनों की उन्नति एवं जागृति लिए कार्य करने वाले इसे दिव्यांग खिलाड़ी, प्रशिक्षक प्रोफेशनल समाजसेवी, डॉक्टर,, पत्रकार, एन.जी.ओ., राजनैतिक, समाजिक आदि जिन्होंने खेल-कूद एवं विभिन्न क्षेत्रों में विशिष्ट उपलब्धि प्राप्त कर बिहार राज एवं देश के नाम को गौरवान्वित किया है की वर्ष 2000 ( 23 वर्षों से) से 36 वर्गो में दिया जा रहा है।

अतिथियों एवं विशिष्ट अतिथियों ने बताया कि बिहार के लिए गौरव की बात है कि इस तरह का सम्मान समारोह पिछले 23 वर्षों से किया जा रहा है। यह गौरव कि बात है कि बिहार के दिव्यांग खिलाड़ी देश एवं बिहार का नाम को रौशन करते हैं। इस सम्मान समारोह में बिहार वासियों दिव्यांग एवं समान्य खिलाडियो,प्रशिक्षक, समाजसेवियों से उत्साह, उल्लास एवं कार्य करने को नया जज्बा पैदा होता है।

यह भी पढ़ें  तीसरे चरण में इंडिया गठबंधन प्रत्याशी राजग को चार सीटों पर चुनौती

सच के साथ खड़े हों — स्वतंत्र पत्रकारिता का समर्थन करें। Gaam Ghar

Donate via UPI

UPI ID: 7903898006@sbi

समस्तीपुर जिले के सामाजिक संगठन के पदाधिकारीगण अधिवक्ता गण और बुद्धिजीवियों ने तीनों को बधाई देते हुए कहा- इस तरह से निरंतर सम्मान पाने का क्रम जारी रखना एक गौरव का क्षण होता है लोग पुरस्कृत होकर गौरवान्वित महसूस करते है एवं उनमें काम करने जज्बा दुगना हो जाता है।

Ashok Ashq

Ashok ‘’Ashq’’, Working with Gaam Ghar News as a Co-Editor. Ashok is an all rounder, he can write articles on any beat whether it is entertainment, business, politics and sports, he can deal with it.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button