समस्तीपुर बाजार समिति में डीएम ने 5 हजार मैट्रिक टन गोदाम उद्घाटित
बाजार समिति प्रांगण में डीएम ने किया गोदाम का उद्घाटन, 5 हजार मैट्रिक टन की है क्षमता

समस्तीपुर: जिलाधिकारी रोशन कुशवाहा ने शनिवार को मथुरापुर बाजार समिति प्रांगण में बिहार स्टेट फूड एंड सिविल सप्लाइज कॉरपोरेशन लिमिटेड के नव निर्मित गोदाम का फीता काटकर उद्घाटन किया। इस अवसर पर उन्होंने बताया कि इस गोदाम की भंडारण क्षमता 5 हजार मैट्रिक टन है, जिससे जिले में खाद्यान्न भंडारण की व्यवस्था और अधिक सुदृढ़ होगी।
डीएम ने कहा कि पहले चावल के पैकेटों के रख-रखाव में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता था, जिससे वितरण प्रक्रिया भी प्रभावित होती थी। नए गोदाम के निर्माण से इन समस्याओं का समाधान होगा और सीएमआर गोदामों में चावल का सुरक्षित भंडारण संभव हो सकेगा।
उन्होंने बताया कि इससे खाद्यान्न के उठाव और वितरण की प्रक्रिया में तेजी आएगी तथा उपभोक्ताओं और लाभुकों को समय पर अनाज उपलब्ध कराने में सुविधा होगी। यह गोदाम सार्वजनिक वितरण प्रणाली को अधिक प्रभावी और पारदर्शी बनाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम माना जा रहा है।




