बिहारभाषा-साहित्यमनोरंजनसमाचारसहरसा
चैती महोत्सव में शास्त्रीय संगीत व गीतों से सराबोर हुए श्रोता,रात भर झूमे दर्शक
सुभाष चन्द्र झा की रिपोर्ट
सहरसा : बीते रविवार रात्रि चैती महोत्सव का भव्य संगीत समारोह पंचवटी चौक के समीप प्रो अखिलेश प्रसाद सिंह के आवास पर आयोजित किया गया। जिसमे सहरसा सुपौल मधेपुरा मधुबनी दरभंगा भागलपुर और छपरा से दर्जनो संगीत साधक और उनके शिष्यों द्वारा शास्त्रीय संगीत और चैतावर गायन से श्रोता सराबोर होकर रात भर झूमते रहे।आयोजनकर्ता ख्यातिप्राप्त संगीत साधक कला अन्वेशी उपाधि प्राप्त प्रोफेसर अखिलेश्वर प्रसाद सिंह,अध्यक्षता कर रहे शैलेन्द्र कुमार सिंह उर्फ नारायण सिंह एवं मुख्य अतिथि बनारस विश्वविद्यालय में पंडित ओंकारनाथ ठाकुर के शिष्य छपरा के गिरिधर गोपाल ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का उद्घाटन किया। इस अवसर पर सभी विद्वान व शिष्यों को संबोधित कर संगीत परिचर्चा, शास्त्रीय संगीत, गुरु शिष्यता और अपनी संस्कृति व परंपरा को अक्षुण्ण बनाये रखने के लिए प्रेरित किया और ऐसे ऐतिहासिक आयोजन के लिए हर व्यक्तियों को आगे आने का आग्रह कर चैती महोत्सव की महत्ता पर प्रकाश दिया।

साथ ही जिला कलाकार संघ सहरसा के सदस्यों को महोत्सव में अपेक्षित सहयोग के लिए धन्यवाद दिया।चैती महोत्सव भव्य संगीत समारोह कार्यक्रम की शुरूआत समूह चैती गीत से हुआ वही एक से बढ़कर एक सैंकड़ो विद्वान संगीतज्ञों और शिष्यों द्वारा समय अनुकूल राग यमन,बहार,बिहाग,भूपाली,देशी,दुजिसमे अवध में बाजे ला बधावा हो रामा, चैत सन दिनमा” और “सेजिया से सैंया रूठ गइले हो रामा, कोयल तेरी बोलिया” जैसे चैती गीतों से वातावरण गूंजता रहा। अंत मे गुरुओं की प्रस्तुति में शैलेन्द्र कुमार सिंह उर्फ नारायण सिंह,प्रोफेसर अखिलेश्वर प्रसाद सिंह,रामवृक्ष सिंह ने भी अपनी प्रस्तुति से उपस्थित शिष्यों को प्रेरित किया।



