समस्तीपुर जिले के पटोरी थाना क्षेत्र में पिछले वर्ष हुई लूटकांड में फरार चल रहे 10 हजार के इनामी अपराधी को आखिरकार पुलिस ने पकड़ लिया है। विशेष कार्य बल (STF) की सहायता से समस्तीपुर पुलिस ने धमौन गांव निवासी राकेश कुमार उर्फ अक्के को गिरफ्तार कर लिया। आरोपी राजबल्लभ राय का बेटा है और बीते एक वर्ष से पुलिस की पकड़ से दूर चल रहा था।
पटोरी डीएसपी बी.के. मेधावी ने बताया कि यह मामला 9 फरवरी 2024 की सुबह का है, जब दरबार गांव निवासी राहुल कुमार शर्मा तड़के करीब 3:45 बजे ट्रेन से पटोरी स्टेशन पहुंचे थे। स्टेशन के बाहर उन्होंने दो युवकों से सवारी के विषय में जानकारी मांगी। इसी दौरान एक युवक ने कौवा चौक की ओर जाने की बात कही और साथ चलने के लिए कहा। इस पर राहुल कुमार बाइक पर बैठ गए। कुछ ही क्षण बाद एक और युवक बाइक पर चढ़ गया और कुल चार लोग बाइक पर सवार हो आगे बढ़ गए।
लेकिन कुछ दूर जाकर बाइक को कौवा चौक की ओर न ले जाकर धमौन मार्ग की दिशा में मोड़ दिया गया। राहुल कुमार के विरोध के बावजूद बाइक नहीं रोकी गई। आरोपियों ने उन्हें एक सुनसान पुलिया के पास ले जाकर धमकाते हुए लूटपाट की। उनके बैग से 15 हजार रुपये नकद, गले से चकती समेत अन्य कीमती सामान छीन लिए गए थे। घटना के बाद पीड़ित ने थाने में आवेदन देकर पूरी आपबीती बताई, जिसके आधार पर पटोरी थाना में मामला दर्ज किया गया था।
इस प्रकरण में पुलिस पहले ही दो आरोपियों को गिरफ्तार कर चुकी थी, लेकिन राकेश कुमार उर्फ अक्के घटना के शुरुआती दिनों से ही फरार चल रहा था। उसकी गिरफ्तारी पर समस्तीपुर पुलिस ने 10 हजार रुपये का इनाम घोषित किया था। लगातार प्रयासों के बावजूद उसे पकड़ना चुनौती बना हुआ था।
आखिरकार STF की विशेष टीम ने राकेश की गतिविधियों का इनपुट जुटाया और उसके संभावित ठिकाने की पुष्टि की। संयुक्त छापेमारी में उसे धर दबोचा गया। पुलिस ने बताया कि आरोपी से पूछताछ जारी है और उससे अन्य आपराधिक गतिविधियों की भी जानकारी मिलने की संभावना है।
गिरफ्तारी के बाद आरोपी को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है। पुलिस का कहना है कि इस कार्रवाई से क्षेत्र में लूटकांड के कई मामलों की कड़ियां खुलने की उम्मीद है, साथ ही कानून-व्यवस्था स्थापित करने में भी यह बड़ी सफलता है।




