डीएम-एसपी स्वयं भ्रमणशील रहकर विधिव्यवस्था का लेंगे जायजा
जिले में शांति एवं सौहाद्रपूर्ण वातावरण में बकरीद पर्व मनाने एवं इस अवसर पर विधिव्यवस्था के संधारण को लेकर डीएम-एसपी ने अपने संयुक्त आदेश के तहत सभी महत्वपूर्ण एवं संवेदनशील 359 स्थानों में 718 दंडाधिकारियों एवं पुलिस पदाधिकारियो को किया प्रतिनियुक्ति
मधुबनी: जिले में बकरीद पर्व को शांतिपूर्ण एवं सौहाद्रपूर्ण एवं भाईचारे के वातावरण में मनाने को लेकर जिला प्रशासन द्वारा सभी प्रकार की आवश्यक एवम ऐतिहातन तैयारी की गई है। इस अवसर पर विधिव्यवस्था संधारण को लेकर जिलाधिकारी अरविन्द कुमार वर्मा एवं पुलिस अधीक्षक सुशील कुमार द्वारा संयुक्त आदेश जारी किया गया है, जिसके तहत जिले के 359 स्थानों पर 718 दंडाधिकारी एवं पुलिस पदाधिकारी के साथ-साथ काफी संख्या में पुलिस के जवानों की प्रतिनियुक्ति की गई है।
डीएम ने सभी प्रतिनियुक्त पदाधिकारियों को ससमय प्रतिनियुक्ति स्थल पर पहुंच कर अपने दायित्व का निर्वहन करने का निर्देश दिया है। सभी दंडाधिकारी एवं पुलिस पदाधिकारी अपने-अपने प्रतिनियुक्ति स्थल पर उपस्थित होकर संयुक्त फोटो,जिला प्रशासन के व्हाट्सएप नम्बर पर भेजना सुनिश्चित करेंगे।

जिले की पल-पल की गतिविधियों पर नजर रखने के लिए जिला नियंत्रण कक्ष आज दिनांक 28-06-23 की संध्या से से पर्व की समाप्ति तक लगातार 24 घण्टे कार्य करेगा। जिला नियंत्रण कक्ष का दूरभाष नंबर 06276-224425 है। जिला नियंत्रण कक्ष के वरीय प्रभार में नगर आयुक्त अनिल चौधरी रहेंगे। जिला नियंत्रण कक्ष 24 घंटे तीन शिफ्टों में कार्यरत रहेगा। सभी शिफ्टों में पर्याप्त संख्या में पदाधिकारियों की प्रतिनियुक्ति की गई है। किसी भी परिस्थिति से निपटने के लिए नियंत्रण कक्ष में दंगा नियंत्रण कंपनी, वज्रवाहन, अग्निशमन, आदि की तैनाती की गई है।




