समस्तीपुर : शिवाजीनगर प्रखंड अंतर्गत हथौड़ी थाना क्षेत्र के बल्लीपुर गांव में पारिवारिक विवाद के चलते एक महिला ने जह’र खा लिया। पीड़िता की पहचान पूजा देवी (22) के रूप में हुई है, जो बल्लीपुर निवासी गुलशन कुमार मांझी की पत्नी है। घटना के बाद महिला की हालत गंभीर हो गई।
परिजनों के अनुसार, पति के देर से घर लौटने को लेकर पति-पत्नी के बीच विवाद हुआ था। इसी दौरान गुस्से में आकर पूजा देवी ने जहरीला पदार्थ खा लिया। जब उसकी तबीयत बिगड़ने लगी तो परिवार के लोग आनन-फानन में उसे इलाज के लिए समस्तीपुर सदर अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां डॉक्टरों की देखरेख में उसका इलाज चल रहा है।
बताया गया है कि पूजा देवी की शादी लगभग एक वर्ष पहले गुलशन कुमार मांझी से हुई थी। फिलहाल महिला की स्थिति नाजुक बनी हुई है। घटना की सूचना स्थानीय थाना को दे दी गई है, पुलिस मामले की जांच कर रही है।




