समृद्धि यात्रा के दौरान AISA का प्रदर्शन, मुख्यमंत्री को सौंपा स्मार-पत्र
समस्तीपुर : मुख्यमंत्री की समृद्धि यात्रा के दौरान छात्र संगठन ऑल इंडिया स्टूडेंट्स एसोसिएशन (AISA) के कार्यकर्ताओं ने विभिन्न मांगों को लेकर जुलूस निकालकर विरोध-प्रदर्शन किया। यह जुलूस चांदनी चौक, जितवारपुर क्षेत्र में पहुंचते ही प्रशासन द्वारा रोक दिया गया। वहां तैनात दंडाधिकारी एवं मुफ्फसिल थानाध्यक्ष अजीत कुमार समेत अन्य अधिकारियों ने पुलिस बल के साथ स्थिति को नियंत्रित करते हुए जुलूस को आगे बढ़ने से रोका।
इसके बाद AISA कार्यकर्ताओं ने सड़क पर ही धरना-प्रदर्शन शुरू कर दिया। प्रदर्शनकारियों ने सरकार के खिलाफ नारेबाजी करते हुए छात्र हितों की अनदेखी का आरोप लगाया। इस दौरान जिला सचिव सुनील कुमार के नेतृत्व में एक प्रतिनिधिमंडल ने मुख्यमंत्री के नाम संबोधित स्मार-पत्र प्रशासन को सौंपा।
स्मार-पत्र में छात्र संगठन ने जिले में शिक्षा व्यवस्था को सुदृढ़ करने, सरकारी स्कूलों-कॉलेजों में शिक्षकों की नियुक्ति, छात्रावासों की बेहतर व्यवस्था, फीस में कटौती और बेरोजगारी पर ठोस कदम उठाने जैसी मांगें रखीं। नेताओं ने कहा कि समृद्धि यात्रा का उद्देश्य विकास दिखाना है, लेकिन जमीनी हकीकत यह है कि छात्र आज भी बुनियादी सुविधाओं के लिए संघर्ष कर रहे हैं।
मौके पर AISA जिलाध्यक्ष लोकेश राज, आरवाईए जिला सचिव रौशन यादव, AISA जिला प्रभारी सुरेंद्र प्रसाद सिंह, कार्यालय सचिव राजू झा, नीतीश राणा, सह सचिव दख्शा जवी, मो. फरमान, उपाध्यक्ष अनिल कुमार, दीपक यादव, विवेक कुमार, मो. तौसीफ, रोहित कुमार, राहुल कुमार, अंकित कुमार, आरवाईए जिलाध्यक्ष आसिफ होदा, कुंदन कुमार, पूर्व AISA नेता गंगा प्रसाद पासवान, जिला कमिटी सदस्य संजीत पासवान सहित बड़ी संख्या में छात्र नेता और कार्यकर्ता मौजूद थे।
प्रशासन ने प्रदर्शनकारियों को शांतिपूर्ण ढंग से हटाते हुए यातायात व्यवस्था सामान्य कराई। छात्र संगठन ने चेतावनी दी कि यदि मांगों पर जल्द कार्रवाई नहीं हुई तो आंदोलन को और तेज किया जाएगा।




