मनीष यादव संवाददाता रोसड़ा, समस्तीपुर : शिवाजीनगर प्रखंड में प्रखंड प्रमुख डॉ. गोविंद कुमार के निर्देश पर पंचायत समिति की एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई। बैठक में प्रखंड विकास पदाधिकारी आलोक कुमार सिंह, अंचल अधिकारी बिना भारती, मुखिया संघ के अध्यक्ष रामचंद्र प्रसाद सिंह सहित कई विभागों के पदाधिकारी, सभी पंचायत समिति सदस्य एवं मुखिया गण उपस्थित रहे।
हमारे व्हाट्सएप चैनल को फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें
बैठक का मुख्य उद्देश्य प्रखंड क्षेत्र के समग्र विकास से जुड़े मुद्दों पर विचार-विमर्श करना था। इसमें सड़क, नाला, पेयजल, स्वच्छता, स्वास्थ्य, शिक्षा, मनरेगा, राशन वितरण एवं अन्य जनकल्याणकारी योजनाओं की प्रगति की समीक्षा की गई। जनसमस्याओं के शीघ्र समाधान और योजनाओं के प्रभावी क्रियान्वयन पर विशेष जोर दिया गया।
गूगल न्यूज़ पर फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें
प्रखंड प्रमुख डॉ. गोविंद कुमार ने सभी जनप्रतिनिधियों और अधिकारियों से समन्वय बनाकर कार्य करने की अपील की, ताकि विकास योजनाओं का लाभ समय पर आम जनता तक पहुँचे। उन्होंने कहा कि प्रखंड का विकास तभी संभव है जब सभी मिलकर ईमानदारी और जिम्मेदारी से कार्य करें।
बैठक के अवसर पर नववर्ष के उपलक्ष्य में डॉ. गोविंद कुमार द्वारा सभी सदस्यों एवं पदाधिकारियों का पारंपरिक मिथिला पाग, गमछी और फूल माला पहनाकर स्वागत किया गया। इस पहल की सभी ने सराहना की और इसे सांस्कृतिक सम्मान का प्रतीक बताया। बैठक सौहार्दपूर्ण वातावरण में संपन्न हुई।




