समस्तीपुर में ई-रिक्शा झटके से कराही के खौलते तेल में गिरीं दो किशोरियां’
समस्तीपुर में दर्दनाक हादसा: ई-रिक्शा के झटके से उबलते तेल में गिरीं दो किशोरियां, एक की हालत गंभीर
कल्याणपुर, समस्तीपुर : समस्तीपुर जिले के कल्याणपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत पुरुषोत्तमपुर चौक के पास शनिवार को एक दर्दनाक हादसा हो गया। सड़क किनारे कचरी-बड़ी बना रही दो किशोरियां ई-रिक्शा के झटके से संतुलन बिगड़ने के कारण उबलते गरम तेल से भरी कराही में जा गिरीं, जिससे दोनों गंभीर रूप से झुलस गईं।
घटना उस समय हुई जब पुरुषोत्तमपुर चौक पर अस्थायी हाट लगी थी और सड़क के किनारे कई लोग खाद्य सामग्री बना-बेच रहे थे। इसी दौरान सड़क से गुजर रहे एक ई-रिक्शा से अचानक तेज झटका लगा। पास ही चूल्हे पर कचरी बना रही दो किशोरियां उस झटके की चपेट में आ गईं और संतुलन खोकर सीधे खौलते तेल में गिर पड़ीं। आसपास मौजूद लोगों ने तत्काल शोर मचाया और दोनों को तेल से बाहर निकालकर पास के निजी क्लीनिक में भर्ती कराया।
झुलसी किशोरियों की पहचान पुरुषोत्तमपुर गांव वार्ड संख्या-6 निवासी सिकंदर साह की पुत्री नीतू कुमारी और राजेश शाह की पुत्री भारती कुमारी के रूप में हुई है। प्राथमिक उपचार के बाद डॉक्टरों ने भारती कुमारी की स्थिति को गंभीर बताते हुए उसे बेहतर इलाज के लिए डीएमसीएच दरभंगा रेफर करने की सलाह दी है, जबकि नीतू कुमारी का इलाज स्थानीय स्तर पर जारी है।
घटना के बाद इलाके में अफरा-तफरी का माहौल बन गया। स्थानीय लोगों ने प्रशासन से सड़क किनारे लगने वाले अस्थायी हाट और तेज रफ्तार ई-रिक्शा के संचालन पर नियंत्रण लगाने की मांग की है ताकि भविष्य में इस तरह की घटनाओं से बचा जा सके।
कल्याणपुर थाना अध्यक्ष रणवीर कुमार राउत ने बताया कि फिलहाल इस मामले में किसी पक्ष द्वारा लिखित आवेदन नहीं दिया गया है। आवेदन मिलने के बाद आगे की कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
यह हादसा एक बार फिर सड़क सुरक्षा और अव्यवस्थित बाजार व्यवस्था पर सवाल खड़े करता है, जहां थोड़ी सी लापरवाही जानलेवा साबित हो सकती है।




