ताजपुर/समस्तीपुर : गरीबों, फुटपाथी दुकानदारों और भूमिहीन परिवारों पर चलाए जा रहे बुलडोजर अभियान के खिलाफ भाकपा (माले) ने आंदोलन तेज करने का ऐलान किया है। पार्टी ने पुनर्वास की ठोस व्यवस्था, वेंडिंग जोन और पार्किंग जोन के तत्काल निर्माण की मांग को लेकर निर्णायक संघर्ष शुरू करने का निर्णय लिया है। यह फैसला शुक्रवार को ताजपुर के फलमंडी परिसर में आयोजित भाकपा माले प्रखंड कमिटी की बैठक में लिया गया।
बैठक की अध्यक्षता भाकपा माले प्रखंड सचिव सुरेंद्र प्रसाद सिंह ने की। बैठक में संगठन को मजबूत करने और जनसरोकार से जुड़े मुद्दों पर आंदोलनात्मक कार्यक्रम चलाने को लेकर कई महत्वपूर्ण निर्णय लिए गए। बैठक को संबोधित करते हुए प्रखंड कमिटी सदस्यों ने कहा कि नगर निकाय क्षेत्र में गरीबों और फुटपाथी दुकानदारों को बिना किसी वैकल्पिक व्यवस्था के उजाड़ा जा रहा है, जो पूरी तरह अन्यायपूर्ण है।
प्रखंड कमिटी सदस्य एवं जिला कमिटी सदस्य आसिफ होदा ने कहा कि सरकार और नगर निकाय द्वारा की जा रही बुलडोजर कार्रवाई पक्षपातपूर्ण है। उन्होंने आरोप लगाया कि फुटपाथी दुकानदारों और झुग्गी-झोपड़ी में रहने वाले गरीबों को हटाया जाता है, जबकि अवैध पक्के निर्माण पर प्रशासन आंख मूंदे रहता है। उन्होंने कहा कि न तो वेंडिंग जोन बनाए गए हैं और न ही विस्थापितों के लिए किसी प्रकार की पुनर्वास नीति लागू की गई है। भाकपा माले इस तरह की एकतरफा कार्रवाई का पुरजोर विरोध करेगी।
बैठक में यह भी निर्णय लिया गया कि नगर निकाय क्षेत्र में खेती योग्य भूमि पर मालगुजारी के अलावा लगाए गए अतिरिक्त टैक्स का विरोध किया जाएगा। पार्टी ने भूमिहीनों को वास भूमि और आवास देने, सरकारी जमीन पर बसे गरीब परिवारों को पर्चा उपलब्ध कराने, दलित एवं वंचित मुहल्लों में पहुंचपथ निर्माण तथा किसान हितैषी योजनाओं में हो रही लूट और भ्रष्टाचार के खिलाफ आंदोलन छेड़ने का ऐलान किया।
किसान नेता ब्रह्मदेव प्रसाद सिंह ने ताजपुर नगर निकाय क्षेत्र की बदहाल सड़कों, घटिया नाला निर्माण और सरकारी जमीन व सड़कों पर अवैध कब्जे पर प्रशासन की चुप्पी की कड़ी आलोचना की। उन्होंने कहा कि किसान, मजदूर, महिला, नौजवान और व्यवसाई एकजुट होकर प्रशासनिक लापरवाही के खिलाफ संघर्ष करेंगे।
बैठक में राजदेव प्रसाद सिंह, ब्रह्मदेव प्रसाद सिंह, मो. एजाज, संजीव राय, मुकेश कुमार गुप्ता, परवेज कलीम, अरशद कमाल बबलू, बिरजू कुमार, मो. इस्लाम, मो. शकील, चांद बाबू सहित कई पार्टी कार्यकर्ता उपस्थित थे। भाकपा माले नेताओं ने कहा कि थाना, अंचल, प्रखंड, मनरेगा और आपूर्ति कार्यालयों में व्याप्त भ्रष्टाचार और जनता के शोषण के खिलाफ ताजपुर की जनता को गोलबंद कर आंदोलन को और तेज किया जाएगा।




