समस्तीपुर जिला के विभूतिपुर प्रखंड के वाजिदपुर बम्बैया, वार्ड-14 निवासी रविओम रौशन ने बिहार स्वास्थ्य समिति द्वारा आयोजित प्रतियोगी परीक्षा में समुदायिक स्वास्थ्य अधिकारी (CHO) के पद पर चयन प्राप्त कर अपने प्रखंड का नाम रौशन किया है। रविओम ने इस परीक्षा में 70 अंक प्राप्त कर 899वां रैंक हासिल किया। यह उनकी पहली कोशिश थी, जिसमें उन्हें सफलता मिली।
सफलता के बारे में बात करते हुए रविओम रौशन ने अपने परिवार, विशेषकर अपनी माता-संगीता कुमारी, पिता गिरीश कुमार ठाकुर, गुरुजनों, दोस्तों और रिश्तेदारों का इस उपलब्धि में महत्वपूर्ण योगदान बताया। उनके भाई हरिओम रौशन भी इसी अधिकारीक परीक्षा में बैठे थे, लेकिन किसी कारणवश सफलता प्राप्त नहीं कर पाए।
रविओम रौशन ने इससे पहले वाजिदपुर बम्बैया के ॐ गुरुकुल साइंस कोचिंग सेंटर के संचालक और शिक्षक के रूप में बच्चों को पढ़ाया। उनके पढ़ाए हुए कई छात्र जिले के टॉपर भी रह चुके हैं। शिक्षा में उनकी सफलता का प्रमाण यह भी है कि मैट्रिक परीक्षा में वह स्वयं जिला टॉपर रह चुके हैं।
मध्यम वर्गीय परिवार से आने वाले रविओम रौशन के निजी जीवन में भी कई चुनौतियां रही हैं। उनके पिता गिरीश कुमार ठाकुर एक विद्वान शिक्षक और समाजसेवी हैं, जिनके पढ़ाए छात्र अब उच्च पदों पर कार्यरत हैं। उनके दादाजी स्व. रामविलास ठाकुर डाकघर में सेवा में रहे।
समुदायिक स्वास्थ्य अधिकारी के रूप में रविओम रौशन का भविष्य उज्जवल प्रतीत हो रहा है और उनकी इस सफलता ने न केवल उनके परिवार बल्कि पूरे प्रखंड का मान बढ़ाया है। उनकी मेहनत, लगन और संकल्प सभी युवाओं के लिए प्रेरणा का स्रोत हैं।