समस्तीपुर, विभूतिपुर। गणेश पूजा के उपलक्ष्य में शनिवार, 30 अगस्त की रात्रि वान्या इंटरनेशनल स्कूल नरहन की ओर से नरहन हाई स्कूल परिसर में एक भव्य सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में छात्र-छात्राओं ने अपनी एक से बढ़कर एक प्रस्तुतियों से दर्शकों का दिल जीत लिया।
कार्यक्रम की अध्यक्षता विद्यालय के डायरेक्टर निरंजन कुमार ने की, जबकि मंच संचालन का जिम्मा हाल ही में गवर्नर आरिफ मोहम्मद ख़ान के हाथों सम्मानित दीक्षा साहनी और साकेत कुमार ने संयुक्त रूप से संभाला। सर्वप्रथम आगंतुक अतिथियों ने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। इसके बाद पत्रकार बंधुओं एवं मुख्य अतिथियों का पारंपरिक मिथिला रीति से चादर, पाक, डायरी और कलम भेंट कर स्वागत किया गया।
सांस्कृतिक कार्यक्रम की शुरुआत आयुषी, भाव्या और उनकी टीम ने “जय गणेश देवा” गीत पर शानदार नृत्य से की। इस प्रस्तुति ने पूरे माहौल को भक्तिमय बना दिया। इसके बाद “गांव के अधिकारी बड़का भैया हो” गाने पर गरिमा, गुनगुन और सहयोगी कलाकारों ने ऐसा प्रदर्शन किया कि पूरा पंडाल तालियों की गड़गड़ाहट से गूंज उठा। एक के बाद एक प्रस्तुतियों में बच्चों ने नृत्य, गीत और अभिनय के माध्यम से अपनी कला का अद्भुत प्रदर्शन किया।
इस मौके पर मुख्य अतिथि विजय चौधरी, गणेश साहनी, प्रभु नारायण राय, घनश्याम राय और क्रांति कुमार मौजूद रहे। वहीं संस्था के फाउंडर प्रशांत रंजन, शिक्षक पंकज, प्रभात, राजेश, समीर, सोनू, रिमझिम और अधि समेत अन्य शिक्षकगण भी उपस्थित रहे। सभी ने बच्चों की प्रस्तुतियों की सराहना करते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।
कार्यक्रम में आदित्य, एहसान, अंबर, तनिष्क, फलक, मयंक, आरुष, अक्षर, आकांक्षा, अधिराज, साध्वी, अमन, काजल, माही, हर्षिता, आर्यन, सौरभ, छोटी, जिज्ञासा, तनवीर, गुलशन, अनुप्रिया और प्रियांशु सहित दर्जनों छात्र-छात्राओं ने अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन कर लोगों को मंत्रमुग्ध कर दिया।
पूरे कार्यक्रम के दौरान बच्चों का उत्साह देखते ही बन रहा था। अभिभावकों और दर्शकों ने भी तालियों की गड़गड़ाहट और उत्साहजनक नारों से बच्चों का हौसला बढ़ाया। आयोजन समिति ने इसे सफल बनाने में योगदान देने वाले सभी लोगों का आभार व्यक्त किया।