पटना : राज्य की बालिका खिलाड़ियों के लिए बहुप्रतीक्षित राज्य स्तरीय (अंतर्जिला) विद्यालय बास्केटबॉल प्रतियोगिता 17 नवंबर (सोमवार) से पटना के पाटलिपुत्र खेल परिसर, कंकड़बाग में शुरू होने जा रही है। 17 से 20 नवंबर तक चलने वाली इस प्रतियोगिता का आयोजन वार्षिक खेल कार्यक्रम 2025-26 के अंतर्गत खेल विभाग, बिहार, बिहार राज्य खेल प्राधिकरण और जिला प्रशासन, पटना के संयुक्त तत्वावधान में किया जा रहा है।
जिला खेल पदाधिकारी ओम प्रकाश ने जानकारी देते हुए बताया कि प्रतियोगिता का उद्घाटन सोमवार, 17 नवंबर को अपराह्न 2 बजे पाटलिपुत्र खेल परिसर में किया जाएगा। इस दौरान राज्यभर से चयनित 14 जिलों की बालिका टीमें तीन आयु वर्ग—अंडर-14, अंडर-17 और अंडर-19—में अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन करेंगी।
खिलाड़ियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए, सभी प्रतिभागियों, टीम प्रभारियों और तकनीकी पदाधिकारियों के लिए आवास एवं भोजन की व्यवस्था पाटलिपुत्र खेल परिसर स्थित खेल छात्रावास में की गई है। प्रतियोगिता के सफल संचालन के लिए बिहार राज्य खेल प्राधिकरण ने बास्केटबॉल के दक्ष तकनीकी पदाधिकारियों की प्रतिनियुक्ति की है, जो पूरे टूर्नामेंट के दौरान तकनीकी निरीक्षण और मैच प्रबंधन की जिम्मेदारी संभालेंगे।
जिला पदाधिकारी, पटना ने प्रतियोगिता स्थल पर विधि-व्यवस्था बनाए रखने के लिए पर्याप्त संख्या में पुलिस बल की तैनाती का निर्देश दिया है। साथ ही आकस्मिक परिस्थितियों को ध्यान में रखते हुए मेडिकल टीम, एंबुलेंस और आवश्यक औषधियों की व्यवस्था भी की गई है।
प्रतियोगिता स्थल की साफ-सफाई और स्वच्छता सुनिश्चित करने के लिए पीएचईडी और पटना नगर निगम को विशेष रूप से निर्देशित किया गया है। खिलाड़ियों और दर्शकों के लिए शुद्ध पेयजल हेतु वाटर एटीएम, चलंत शौचालय, और अन्य जरूरी सुविधाएँ उपलब्ध कराई जा रही हैं।
कुल मिलाकर, तीन दिनों तक चलने वाली यह राज्य स्तरीय प्रतियोगिता न केवल बालिका खिलाड़ियों की प्रतिभा को मंच प्रदान करेगी, बल्कि खेलों के प्रति राज्य सरकार की प्रतिबद्धता और युवा प्रतिभाओं के विकास के प्रयासों को भी मजबूत करेगी। खेल प्रेमियों और खिलाड़ियों में इसे लेकर उत्साह देखा जा रहा है।



